ETV Bharat / state

Patna Crime News: बर्थडे पर दोनों हाथों में पिस्टल लेकर युवती ने बनायी रील्स, पुलिस का मिला 'गिफ्ट'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 10:33 PM IST

रील्स के माध्यम से लोग अपने व्यक्तिगत और सामाजिक दृष्टिकोण को साझा कर रहे हैं. लेकिन, इन दिनों रील्स का चलन एडवेंचर और व्यवसायिक उपयोग के लिए काफी तेजी से हो रहा है. इस क्रम में युवा वर्ग नियम कानून की धज्जियां उड़ा देते हैं, जिसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है.

नुरुल हक, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी पटना
नुरुल हक, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी पटना

नुरुल हक, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी पटना.

पटना:राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ दिन पहले एक लड़की को दोनों हाथों में पिस्टल लेकर रील्स बनाना महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर रील्स के वायरल होने के बाद आज बुधवार को पुलिस ने लड़की को पटना के सिपारा से गिरफ्तार कर लिया. लड़की को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अब पुलिस रील्स में लड़की के साथ मौजूद लड़का, बाइक और पिस्तौल की बारामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News: इस स्कूल में बच्चों से जूएं निकलवाते हैं गुरुजी, रील्स देखने वाले प्रिंसिपल पर गिर सकती है गाज

"कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लड़की पटना के मरीन ड्राइव पर दो-दो पिस्टल के साथ बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही थी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. लड़की ने इस बात को कबूल भी किया है कि उसका जन्मदिन था और उसी दिन इस वीडियो को बनाया गया था. अब पुलिस लड़का, बाइक और पिस्टल की बारामदगी के लिए छापेमारी कर रही है."- नुरुल हक, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी पटना

क्या है मामलाः कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लड़की पटना के मरीन ड्राइव पर दो-दो पिस्टल के साथ बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही थी. बाइक एक लड़का चला रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. बुद्ध कॉलोनी थाने की पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. पिस्टल असली है या नकली इसका पता नहीं चल पा रहा है.

क्या कहा आरोपी लड़की नेः लड़की ने रील्स में होने की बात को कबूल ली है. उसने बताया कि रील्स में जो लड़का बाइक चला रहा है वह उसका मित्र था. लड़की ने बताया कि जिस दिन रील्स बनाया गया था उस दिन उसका बर्थडे था. इस मौके पर उसके कई मित्र आये थे. उसका ब्वॉय फ्रेंड पिस्टल लेकर आया था. जिसके बाद उनलोगों ने मरीन ड्राइव पर रील्स बनाया था. बता दें कि रील्स में दिख रहा लड़का पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.

पहले भी पकड़ी जा चुकी है एक 'हंटर क्वीन': बता दें कि कुछ दिन पहले पटना के मरीन ड्राइव पर हंटर क्वीन के नाम से रील्स पिस्टल के साथ बनते नजर आई थी. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने उस लड़की को पकड़ा था. जांच में पता चला कि वह पिस्तौल नहीं लाइटर था. इसके बाद पुलिस ने कथित हंटर क्वीन को 37,500 फाइन किया था. इसके अलावा 1 साल के लिए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.