ETV Bharat / state

Darbhanga News: गांजा पीकर रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील्स, ट्रेन आई और फिर..

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 10:00 PM IST

बिहार के दरभंगा में रील बनाने के दौरान ट्रेन की चपेट में युवक की मौत हो गई. युवक गांजा के नशे में रील्स बना रहा था, जिस कारण उसकी जान चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई. घटना जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र के नवनिर्मित वासुदेवपुर दिल्ली मोर हाल्ट के समीप की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रील्स बनाने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. युवक के शरीर के कई हिस्से हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः Reel बनाने का जानलेवा शौक: बिहार के खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान

युवक के कई टुकड़े हो गएः बरामद आधार कार्ड से युवक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के ननौरा निवासी सरवन दास के पुत्र रौशन कुमार दास के रूप में हुई है. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि युवक गांजा के नशे में रेलवे ट्रैक पर रील बना रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. युवक के कई टुकड़े हो गए.

हल्ला करने पर भी नहीं सुनाः प्रत्यक्षदर्शी वेद नारायण साह ने बताया कि हमलोग पास में ही काम कर रहे थे. एक युवक आया था, जो यही बैठकर गांजा पिया है और कुछ दूर जाकर वीडियो बना रहा था. हमलोगों की नजर आती हुई ट्रेन पर पड़ी तो युवक को हटने के लिए कहा. हॉर्न के कारण काफी हल्ला करने पर वह नहीं सुना, तब तक ट्रेन नजदीक आ गई थी. जब तक पहुंचे तब तक युवक चपेट में आ चुका था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी है.

"हमलोग काम कर रहे थे, देखे कि एक युवक गांजा पीने के बाद कुछ दूर पर जाकर वीडियो बना रहा था. इसी दौरान ट्रेन भी आ रही थी. हमलोगों ने काफी हल्ला किया, लेकिन उसने नहीं सुना और ट्रेन की चपेट में आ गया. युवक की पहचान नहीं हो पाई है." -वेद नारायण साह, प्रत्यक्षदर्शी

Last Updated :Aug 21, 2023, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.