ETV Bharat / state

'सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर सकता है लालू परिवार, रूठना-मनाना सब स्क्रिप्टेड नाटक'

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 9:43 AM IST

लालू-तेजप्रताप
लालू-तेजप्रताप

लालू के बिहार आने के बाद उनके परिवार में देखी गई उठापटक को लेकर अब एनडीए के नेता हमलावर हो गए हैं. बीजेपीए एमएलसी नवलकिशोर यादव ने इस पूरे प्रकरण को स्क्रिप्टेड नाटक बताया है. पढे़ं पूरी खबर...

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बिहार आने के बाद हुए तमाम घटनाक्रमों पर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला है. लालू परिवार में हाईवोल्टेज ड्रामा को लेकर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव (Nawal Kishore Yadav) ने कहा है कि कोई किसी ने नाराज नहीं है. सुर्खियों में बने रहने के लिए यह सब स्क्रिप्टेड ड्रामा है.

इसे भी पढ़ें-घर न आए लालू तो धरने पर बैठे तेजप्रताप, आंसू भरी आंखों से तेजस्वी के लिये कहा- नहीं बन पाओगे CM

"घर में एंट्री मिली, नहीं मिली इसके फेर में नहीं रहिए. पूरा परिवार मीडिया में फोकस में रहे इसके लिए किया गया है. अगर जान जाए कि कपड़ा खोलकर दौड़ने से मीडिया आकर्षित होगा तो यह काम भी करेगा. ये लोग एक रात में गाली लगवाएगा और दूसरा संवेदना के लिए पेंटर भेजेगा. इन परिवारों की यही परंपरा रही है. लालू कहते हैं दोनों मेरा बेटा है. लेकिन उसे घर में घुसने नहीं दिया गया. फिर सड़क पर बैठने पर उसे मनाने के लिए जाते हैं. इससे आपको नहीं लगता है कि यह सब स्क्रिप्टेड नाटक है."- नवल किशोर यादव, बीजेपी एमलसी

देखें वीडियो

बता दें कि लालू प्रसाद यादव रविवार शाम को दिल्ली से पटना पहुंचे थे. उनके आगमन को लेकर पटना में काफी जोर-शोर से तैयारियां की गई थी. जब शाम में लालू की फ्लाइट पटना पहुंची तो उनके बेटे तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित दर्जनों नेता और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक जुट गया.

इसे भी पढ़ें-तेज प्रताप की राबड़ी आवास में NO ENTRY, बोले- 'मुझे अंदर जाने का परमिशन नहीं है, यहीं से लौट रहे हैं'

लेकिन हंगामा तब शुरू हो गया जब लालू यादव की गाड़ी राबड़ी आवास में घुसी, लेकिन तेजप्रताप यादव वहीं से वापस लौट गए. उन्होंने कहा कि मुझे अंदर तक जाने की इजाजत नहीं है. हम लोग यहीं तक हैं. फिर अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठ गए. उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े थे. तेजप्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि अब उनका आरजेडी से कोई नाता नहीं रहा है.

जाहिर है, खबर लालू तक पहुंचनी ही थी. जैसे ही खबर मिली तो लालू ने अपने बड़े बेटे को फोन घुमाया. ..मैं आ रहा हूं. तेजप्रताप यादव काफी खुश हुए. धरना से तुरंत उठ खड़े हुए और पिता के आगमन को लेकर स्वागत में तेज प्रताप ने सड़क पर झाड़ू लगाए. रात के करीब 10 बज रहे थे जब तेजप्रताप आवास में बिना सुरक्षा के लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की गाड़ी घुसी. अंदर तेजप्रताप ने चरण धोकर अपने पिता का स्वागत और अभिवादन किया. इसके बाद तेजप्रताप यादव काफी गदगद दिखे थे. उन्होंने कहा था कि यह हमारी जीत है.

इसे भी पढ़ें- 'पिता जी गिर रहे थे मैं तो उठा रहा था, जगदानंद सिंह ने मुझे धक्का दे दिया'- ETV भारत से बोले तेज प्रताप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.