ETV Bharat / state

बिहार का गठबंधन UP में फेल: बोले BJP प्रदेश अध्यक्ष- 'उत्तर प्रदेश में हम कभी नहीं थे साथ'

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 4:52 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड के 26 सीटों (JDU released 26 Seat list for UP election) की लिस्ट जारी करने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि, जरूरी नहीं कि बिहार में गठबंधन है तो यूपी में भी गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ा जाए. हालांकि बिहार एनडीए पूर्ण रूप से एकजुट है. पढ़ें पूरी खबर..

JDU fight in up election 2022
JDU fight in up election 2022

पटना: उत्तर प्रदेश में जदयू ( JDU fight in up election 2022 ) अलग चुनाव लड़ेगी. सीटों की सूची की भी घोषणा पार्टी ने कर दी है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (bjp state president sanjay jaiswal on JDU) ने कहा कि, बिहार में बीजेपी और जदयू का गठबंधन है. अन्य प्रदेशों में ऐसी स्थिति नहीं है. शुरू से ही जदयू, और कई राज्यों में चुनाव लड़ती आई है ये कोई नई बात नहीं है. सभी को चुनाव लड़ने का हक है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और कहीं से कोई दिक्कत नहीं है.

ये भी पढ़ें- UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 सीटों की सूची, बाद में होगी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

संजय जयसवाल ने साफ-साफ कहा कि, उत्तर प्रदेश चुनाव में बिहार एनडीए गठबंधन की दो-दो पार्टी चुनाव लड़ रही है, क्योंकि उन लोगों के साथ सिर्फ और सिर्फ बिहार में ही हमारा गठबंधन है. ऐसा पहले भी होता रहा है. लेकिन बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. लगातार बिहार का विकास ऐसे ही होता रहेगा.

"पहले भी ऐसे समय आए हैं जब दूसरे प्रदेशों में समझौता नहीं हुआ. हर प्रदेश की अपनी आकांक्षाएं हैं. हर प्रदेश के नेतृत्व को स्वयं तय करना होता है कि, वह किसके किसके सहयोग से अपने प्रदेश को चलाएंगे. परिस्थितियां क्या होंगी , केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. यह कोई पहली बार नहीं हैं. हमारा और उनका गठबंधन 25 वर्षों से रहा है पर उत्तर प्रदेश में कभी भी हमलोगों का गठबंधन नहीं रहा है. इसके पहले भी विभिन्न राज्यों से चुनाव लड़ा जा चुका है.झारखंड में भी हमने अलग ही लड़ने का काम किया था. दूसरे प्रदेशों से बिहार को कोई मतलब नहीं है. बिहार में एनडीए गठबंधन पूर्णतया एक है और बहुत मजबूती से 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे."- संजय जायसवाल,प्रदेश अध्यक्ष,बीजेपी

ये भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022 : बिहार में गठबंधन लेकिन अन्य राज्यों में बीजेपी को सहयोगियों से परहेज क्यों?

बिहार विधान परिषद के चुनाव में कितनी सीट पर बीजेपी लड़ेगी इसपर संजय जायसवाल चुप्पी साधते नजर आए. उन्होंने कहा कि, फरवरी में कोई विधान परिषद का चुनाव नहीं है. बीजेपी अपने तीनों सहयोगियों के साथ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बहुत मजबूती से चल रही है. कुल मिलाकर देखें तो, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश में जदयू के द्वारा उम्मीदवार घोषित करने को लेकर सिर्फ और सिर्फ यही प्रतिक्रिया दी कि हर पार्टी को चुनाव लड़ने का हक है और बिहार में ही सिर्फ और सिर्फ जदयू के साथ हमारा गठबंधन है. अन्य प्रदेशों में ऐसी स्थिति नहीं है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.