जम्मू कश्मीर में मारे गए श्रमिकों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी करे सरकार -भाजपा

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 6:29 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद

आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर में बिहार के श्रमिकों के मारे जाने पर बीजेपी प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ उन्होंने मृतकों को परिजनों को दी जाने वाली मुआवजे की मांग में वृद्धि करने की मांग की है.

पटनाः आतंकियों के द्वारा जम्मू-कश्मीर में मारे गए (Terrorist Attack in Jammu and Kashmir) बिहार के निवासियों के लिए भाजपा ने दुख व्यक्त किया है और आतंकियों को सबक सिखाये जाने की बात कही है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार बीजेपी प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद (BJP Spokesperson Nikhil Anand) ने आतंकी घटना पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मारे गये लोगों के परिजनों को बिहार सरकार की तरफ से दी जाने वाली मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- नहीं थम रहे आंसू.. कश्मीर में आतंकियों की गोली के शिकार अरविंद पर थी परिवार की जिम्मेदारी

भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित और तालिबान समर्थक आतंकवादियों द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या की घटना की हम पुरजोर निंदा करते हैं. पहले वीरेंद्र पासवान और इस बार अरविंद शाह मारे गए. दोनों बिहार निवासी आजीविका के लिए लंबे समय से वहां काम कर रहे थे. हमें सौ फीसदी यकीन है कि सुरक्षा बल हमारे बिहारी भाइयों की हत्या का बदला लेंगे. जैसा कि उन्होंने पहले भी किया था.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि मैं विनम्रतापूर्वक बिहार सरकार से कुछ और अनुग्रह राशि आवंटित करने का अनुरोध करना चाहता हूं, ताकि मारे गए पिछड़े समाज के इन बहादुर श्रमिकों का परिवार अपने दम पर खड़ा हो सके और सम्मान से जीवन यापन कर सके. जम्मू-कश्मीर में इन मृत श्रमिकों के लिए 2 लाख मुआवजे की राशि बहुत कम है. राज्य में कोई दुर्घटना या आपदा होती है, तो सरकार मुआवजे के रूप में न्यूनतम 4 लाख देती है.

हमारा स्पष्ट मानना है कि धार्मिक दुर्भावना से प्रेरित विभाजनकारी और राष्ट्रविरोधी आतंकवादी कश्मीर में इनदिनों आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं. हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार और अपने बहादुर सुरक्षाबलों पर पूरा भरोसा है. जो कि इन आतंकवादियों को जल्द ही नेस्तनाबूद कर सफाया कर देगी और कश्मीर भारत का फिर से स्वर्ग बनेगा.

ये भी पढ़ें- बिहार के गोलगप्पे वाले की श्रीनगर में आतंकियों ने की हत्या, CM नीतीश ने की ₹2 लाख देने की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.