ETV Bharat / state

बोले BJP सांसद- 'नीतीश को कॉन्फिडेंस में लेते हुए बिहार में जल्द लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून'

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:33 PM IST

जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) को लेकर बीजेपी (BJP) सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने कहा कि 'सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को कॉन्फिडेंस में लेते हुए, उनकी सहमति प्राप्त करके इस कानून को बिहार में लागू कराना चाहिए.'

नई दिल्ली
नई दिल्ली

नई दिल्ली/पटना: बिहार से बीजेपी (BJP) सांसद अजय निषाद (Ajay Nishad) ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) बिहार के नगर निकाय में लागू है, जिनके 2 से ज्यादा बच्चे हैं, उनको चुनाव से वंचित कर दिया जाता है. हम लोग चाहते थे कि पंचायतों में भी इस बार इसको लागू कर दिया जाए, लेकिन इसको लागू करने में अभी समय लगेगा. हमारी मांग है कि पूरे बिहार में मजबूत तरीके से जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लागू हो.

ये भी पढ़ें- बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर NDA में तकरार! विपक्ष से ज्यादा नीतीश पर BJP हमलावर

''जनसंख्या को नियंत्रित करना बहुत जरूरी है. सभी धर्म के लोग चाहते हैं कि जनसंख्या पर काबू पाने के लिए कानून लाया जाए. जनसंख्या बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में सभी चीजों पर असर पड़ेगा. उद्योग धंधे खत्म हो जाएंगे. लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा. इसलिए समय रहते ठोस कदम उठाना जरूरी है.''- अजय निषाद, बीजेपी सांसद

ईटीवी भारत पर अजय निषाद EXCLUSIVE

सांसद अजय निषाद ने कहा कि इस कानून को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की राय अलग है. लोकतंत्र में सबको अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है, लेकिन बिहार में वह हमारे सहयोगी दल हैं. हम लोग मिलकर सरकार चला रहे हैं, इसलिए नीतीश को कॉन्फिडेंस में लेते हुए, उनकी सहमति प्राप्त करके इस कानून को बिहार में लागू कराना चाहिए.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संसद में इस पर बिल ला सकती है. संसद के मानसून सत्र में ऐसा हो सकता है. पूरी बीजेपी इसके लिए तैयार है और सर्वसम्मति से बिल पारित हो जाएगा. बिहार सहित देश में इसको लागू होना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें- UP के बाद बिहार में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग, BJP-JDU आमने-सामने

बता दें यूपी में जनसंख्या नीति लागू होने के बाद से इस कानून को पूरे देश में लागू करने की मांग उठने लगी है. बिहार में इसको लागू करने की मांग अजय निषाद ने कर दी है, लेकिन नीतीश कुमार इस कानून पर सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि कानून बनाने से जनसंख्या नियंत्रित नहीं होगा. लोगों को जागरुक करना पड़ेगा. शिक्षा पर जोर देना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.