ETV Bharat / state

हथौड़े से बैंक लूटने की कोशिश, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:14 PM IST

Bihar Top Ten News
Bihar Top Ten News

बिहार पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम पर मंत्री विजय सिन्हा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने बिहार में जहरीली शराब कांड ( Bihar Hooch Tragedy) को लेकर पूछा है कि आखिर किस प्रदेश में NHRC ने शराब से जुड़े मामले की जांच की है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ये समझ से परे बताया है. पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

1. पुलिस विभाग में 67735 पदों पर भर्ती को नीतीश कैबिनेट की हरी झंडी, 13 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश सरकार ने 13 एजेंडों पर मुहर लगा दी है. पुलिस विभाग में 67 हजार 735 पदों पर सीधी भर्ती के लिए स्वीकृति मिल गई है.

2. दिग्गजों को आम प्रत्याशियों ने दी पटखनी, मंत्री सुरेन्द्र राम की मां और बहू निकाय चुनाव हारीं

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 (Bihar Municipal Election 2022) के नतीजे घोषित हो गए है. चुनाव परिणान कई जगह के चौंकाने वाले सामने आए हैं. सारण में बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम की मां और बहू चुनाव हार गईं हैं. छपरा में जहां नीतीश सरकार के मंत्री की मां चुनाव हार गई हैं, वहीं मुजफ्फरपुर में बीजेपी सांसद की पत्नी को करारी मात मिली है. पढ़ें पूरी खबर...

3. दरभंगा नगर निकाय चुनाव की मतगणना खत्म, कई सीटों पर युवाओं ने मारी बाजी

दरभंगा नगर निकाय चुनाव (Darbhanga Municipal Election) की मतगणना खत्म हो चुकी है. पहले चरण में दरभंगा के चार नगर परिषद के लिए चुनाव हुआ था. इन्हीं चार निकायों के लिए आज दिनभर मतगणन हुई और विजेताओं के नाम घोषित किए गए. पढ़ें पूरी खबर..

4. OMG! हथौड़े से बैंक लूटने की कोशिश, कैशियर को हैमर दिखाकर बोला- 'सारा कैश दे दो'

Katihar Crime News बिहार के कटिहार में बैंक लूट (Loot In katihar) का मामला सामने आया है. कर्मियों ने बताया कि लुटेरा हथौड़ा लेकर बैंक लूटने पहुंचा था. इसके बाद मौका देखते ही कर्मियों ने उसे घेर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

5. Bhagalpur Nagar Nikay Result: भागलपुर में 5 नगर निकायों की मतगणना पूरी, 105 उम्मीदवार विजयी घोषित

भागलपुर जिल में पहले फेज में संपन्न हुए 5 नगर निकायों का परिणाम जारी (result of bhagalpur municipal elections) कर दिया गया है. चुनावी मैदान में 543 उम्मीदवार थे. इनमें 5 पार्षद, 5 उपमुख्य पार्षद और 95 वार्ड पार्षद के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

6. जमीन विवाद में फायरिंग और रोड़ेबाजी में 6 जख्मी, गांव में पुलिस कर रही है कैंप, देखें VIDEO

पटना में जमीन विवाद (Land Dispute In Patna) को लेकर दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी और फायरिंग हुई. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. मारपीट में महिला समेत करीब छह लोग जख्मी हो गए. घटना नवही गांव का है. फायरिंग के बाद गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

7. बेगूसराय में उत्पाद विभाग का एक्शन, शराब पीने और बेचने वाले 13 गिरफ्तार

बेगूसराय में उत्पाद विभाग की कार्रवाई (Action of Excise Department in Begusarai) जारी है. इस विशेष अभियान के तहत कुल 13 लोगों पर शिकंजा कसा गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. मोतिहारी में खाद खरीदारी के दौरान आपस में भिड़े किसान, मारपीट का देखें VIDEO

मोतिहारी में खाद की इस कदर किल्लत है कि खाद खरीदने को लेकर किसानों के बीच जमकर मारपीट (Fight between farmers for fertilizers in Motihari ) हो गई. इसी दौरान किसी ने इस झड़प की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. ये भी पढ़ें..

9. महाराजगंज नगर पंचायत : लॉटरी सिस्टम से विजेता का नाम घोषित, रंजू देवी बनीं वार्ड पार्षद

सिवान में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही. वार्ड पार्षद की रेस में दो महिला प्रत्याशियों को एक बराबर वोट मिले. इसके बाद लॉटरी के माध्यम से हार और जीत का फैसला हुआ. महाराजगंज नगर पंचायत से रंजू देवी वार्ड पार्षद बनीं. (maharajganj nagar panchayat result)

10. NHRC की टीम पर नीतीश के मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- 'शराबकांड की जांच उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर'

बिहार पहुंची मानवाधिकार आयोग की टीम पर मंत्री विजय सिन्हा ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने बिहार में जहरीली शराब कांड ( Bihar Hooch Tragedy) को लेकर पूछा है कि आखिर किस प्रदेश में NHRC ने शराब से जुड़े मामले की जांच की है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ये समझ से परे बताया है. पढ़ें पूरी खबर-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.