ETV Bharat / state

OMG! हथौड़े से बैंक लूटने की कोशिश, कैशियर को हैमर दिखाकर बोला- 'सारा कैश दे दो'

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:32 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 6:43 PM IST

महादेवपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिसमें लूट का प्रयास हुआ
महादेवपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जिसमें लूट का प्रयास हुआ

Katihar Crime News बिहार के कटिहार में बैंक लूट (Loot In katihar) का मामला सामने आया है. कर्मियों ने बताया कि लुटेरा हथौड़ा लेकर बैंक लूटने पहुंचा था. इसके बाद मौका देखते ही कर्मियों ने उसे घेर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में बैंक लूटने पहुंचे लुटेरा को पुलिस ने पकड़ कर की पिटाई.

कटिहारः बिहार के कटिहार में बैंक लूट का प्रयास (bank robbery in katihar) किया गया. हलांकि बैंक के कर्मियों ने लुटेरे को घेर लिया. इसके बाद पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला रोशना ओपी थाना क्षेत्र के महादेवपुर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है. हलांकि लुटेरा ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

यह भी पढ़ेंः समस्तीपुर: गार्ड और पब्लिक की सजगता से बैंक में लूट का प्रयास असफल, एक बदमाश गिरफ्तार, 6 फरार

हथौड़ा लेकर आया था लुटेराः बैंक के कर्मियों ने बताया कि लुटेरा बैंक में हथौड़ा के लेकर घुसा था. घुसते ही गेट का शीशा तोड़ दिया. कैशियर और शाखा प्रबंधक पर हथौड़ा चलाने की कोशिश की. इसके बाद निकासी काउंटर के शीशे पर हथौड़ा मारते रुपए की मांग की. हलांकि बैंक में मौजूद कर्मियों ने लुटेरे को किसी तरह घेर लिया. इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस लुटेरे को गिरफ्तार (Robber arrested for robbing bank in Katihar) कर लिया है.

"सुबह 11 बजे के आसपास एक बदमाश हथौड़ा लेकर बैंक में घुस गया. गेट के शीशे को तोड़ते हुए कैशियर के पास पहुंच गया और पैसे की डिमांड करने लगा. काउंटर की खिड़की तोड़ दिया. इसके बाद कर्मियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.- विवेक कुमार झा, मैनेजर

Last Updated :Dec 20, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.