ETV Bharat / state

महाराजगंज नगर पंचायत : लॉटरी सिस्टम से विजेता का नाम घोषित, रंजू देवी बनीं वार्ड पार्षद

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:43 PM IST

सिवान में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान काफी देर तक असमंजस की स्थिति बनी रही. वार्ड पार्षद की रेस में दो महिला प्रत्याशियों को एक बराबर वोट मिले. इसके बाद लॉटरी के माध्यम से हार और जीत का फैसला हुआ. महाराजगंज नगर पंचायत से रंजू देवी वार्ड पार्षद बनीं. (maharajganj nagar panchayat result)

bihar municipal election result 2022
bihar municipal election result 2022

सिवान: बिहार के सिवान से पहले चरण का नगर निकाय चुनाव का परिणाम (Bihar Nagar Naikay 1st Phase Result 2022) सामने आ चुका है. वार्ड पार्षद के पद के लिए हुए चुनाव में दो प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले. जिसके बाद दोनों महिला प्रत्याशी जीत का दावा करने लगीं. असमंजस की स्थिति बन गयी. पूरा मामला महाराजगंज नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 6 का है.

पढ़ें- अमरपुर नगर पंचायत: मुख्य पार्षद बनीं रीता साहा तो आशा देवी ने किया उपमुख्य पार्षद के पद पर कब्जा

लॉटरी सिस्टम से विजेता घोषित: महिला प्रत्याशी रंजू देवी ( Ranju Devi Won Post Of Chief Councilor) और संगीता देवी को मतगणना के दौरान बराबर वोट मिले. दोनों को ही 249 मत प्राप्त हुए, जिसके बाद दोनों पक्ष जीत का दावा करने लगे. देखते ही देखते वार्ड के दोनों तरफ के समर्थक नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद लॉटरी सिस्टम से एक पक्ष को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया.

दो प्रत्याशियों को मिले थे बराबर वोट: चुनाव में रंजू देवी और संगीता देवी को बराबर वोट मिलने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार ने लॉटरी सिस्टम का सहारा लिया. हार और जीत का फैसला करने के लिए एक बॉक्स में लॉटरी डालकर विजेता का चयन किया गया. इस दौरान रंजू देवी को जीत का पर्चा मिला, जबकि संगीता देवी को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रंजू देवी के समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई जबकि संगीता देवी के समर्थक निराश हो गए.

निर्वाची पदाधिकारी ने कही ये बात: महाराजगंज निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि दोनों को फैसला सुनाने के लिए एक बॉक्स में हार जीत का लिफाफा लिख कर छोड़ दिया गया. फिर दोनों प्रत्याशियों को एक-एक पर्ची निकाल कर दिखाने को कहा गया. महाराजगंज नगर पंचायत के मोहन बाजार वार्ड 6 निवासी राजेश कुमार की पत्नी रंजू देवी इससे पहले भी वार्ड पार्षद रह चुकी हैं.

"दो उम्मीदवारों को बराबर मत मिले थे. एक बॉक्स में हार और जीत लिखकर चिट डाले गए फिर दोनों प्रत्याशियों को निकालने को कहा गया. रंजू देवी को जीत का पर्चा मिला."- संजय कुमार,महाराजगंज निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.