ETV Bharat / state

अमरपुर नगर पंचायत: मुख्य पार्षद बनीं रीता साहा तो आशा देवी ने किया उपमुख्य पार्षद के पद पर कब्जा

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:45 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 5:59 PM IST

बिहार के बांका जिले के अमरपुर नगर निकाय चुनाव के नतीजो ने पंचायत चुनाव की यादों को ताजा कर दिया है. पंचायत चुनाव की तरह जनता ने नगर पंचायत चुनाव में पुराने चेहरों को छोड़कर नये चेहरों पर भरोसा जताया है. रीता साहा ने मुख्य पार्षद तो आशा देवी ने उपमुख्य पार्षद के पद पर कब्जा किया. (Rita Saha won post of chief councilor)

Bihar Nagar Naikay 1st Phase Result 2022
Bihar Nagar Naikay 1st Phase Result 2022

बांका: इस बार के नगर निकाय चुनाव के परिणामों ने बांकावासियों को चौंका दिया है. पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों ने ले ली है. सालेहा खातून ने वार्ड नंबर एक से वार्ड पार्षद के पद पर कब्जा कर लिया है. वहीं वार्ड नंबर दो से नागेश्वर तपस्वी को मौका मिला है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी निवर्तमान पार्षद संजीव कुमार शर्मा को 138 वोट से हरा दिया है. (Bihar Nagar Naikay 1st Phase Result 2022) (Amarpur Nagar Panchayat result)

पढ़ें- चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने पवन सर्राफ, बोले- 'सभी के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास'

वर्तमान पार्षदों को किया गया आउट: वार्ड नंबर तीन से सीमा देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी विनिता शर्मा को 122 वोट से पराजित किया. वार्ड नंबर चार से उमेश रजक ने वर्तमान पार्षद कुंदन कुमार को 182 मतों से पराजित किया है. वहीं वार्ड नंबर पांच से नमिता देवी ने वर्तमान पार्षद दमयंती देवी 236 मतों से पराजित किया. इधर वार्ड नंबर छह से अशोक कुमार साह ने वर्तमान पार्षद रविशंकर भगत को 112 मतों से पराजित किया. (Amarpur Nagar Panchayat)

ये बने विजेता: वार्ड नंबर सात से पंकज दास ने अपने निकटतम प्रत्याशी राजीव कुमार को 317 मतों से पराजित किया. वार्ड नंबर आठ में वर्तमान पार्षद शंकर महतो ने अपने निकटतम प्रत्याशी शिवशंकर कुमार को 63 मतों से पराजित किया. वार्ड नंबर 9 से रेखा देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी द्रोपदी देवी को 92 मतों से पराजित किया. वार्ड नंबर 10 से प्रदीप कुमार साह ने अपने निकटतम प्रत्याशी तन्नु को 113 मतों से पराजित किया. वार्ड नंबर 11 से तारा देवी वर्तमान पार्षद मीना देवी को 115 मतों से पराजित किया. वार्ड नंबर 12 से संजीव कुमार साह ने अपने निकटतम प्रत्याशी सदानंद महतो को 175 मतों से पराजित किया. वार्ड नंबर तेरह से मनीषा कुमारी ने अपने निकटतम प्रत्याशी सकील निशा को 239 मतों से पराजित किया जबकि वार्ड नंबर चौदह से वर्तमान पार्षद नीलम कुमारी झा अपने निकटतम प्रत्याशी सारिका कुमारी को 18 मतों से पराजित कर अपना सीट बचाने में कामयाब रही.

रीता साहा बनीं मुख्य पार्षद: नगर पंचायत चुनाव की मतगणना में मुख्य पार्षद पद और उपमुख्य पार्षद पदों की गिनती में उहापोह की स्थिति बनी रही. शुरूआती दौर में मुख्य पार्षद पद पर पूर्णिमा चक्रवर्ती ने बढ़त बनाई. दस राउंड की गिनती में पूर्णिमा चक्रवर्ती बढ़त बनाने में कामयाब रहीं. 11वें चरण की गिनती में रीता साहा ने मुख्य पार्षद पद पर बढ़त बना ली और अंतिम चरण की गिनती तक बढ़त बनाते हुए मुख्य पार्षद पद का ताज अपने नाम कर लिया. रीता साहा ने अपने निकटतम प्रत्याशी पूर्णिमा चक्रवर्ती को 574 मतों से पराजित किया. रीता साहा को कुल 3638 मत मिले जबकि पूर्णिमा चक्रवर्ती को 3064 मतों से संतोष करना पड़ा.

उपमुख्य पार्षद के पद पर आशा देवी का कब्जा: इसी तरह उपमुख्य पार्षद के पद पर आशा देवी ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की. आशा देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी कुमारी मोना साह को 2113 मतों से पराजित कर उपमुख्य पार्षद पद का ताज अपने नाम कर लिया. आशा देवी को कुल 4296 मत मिले जबकि कुमारी मोना साह को 2183 मतों से संतोष करना पड़ा. नगर पंचायत चुनाव में धन, बल का प्रयोग किसी प्रत्याशी के काम नहीं आया. नगर पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. समर्थकों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया.

Last Updated : Dec 20, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.