ETV Bharat / state

'बिहार को मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं', अमित शाह की बैठक से पहले RJD विधायक सुधाकर सिंह का बयान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 2:17 PM IST

Sudhakar Singh On Amit Shah Patna Visit: रविवार को पटना में अमित शाह की अगुवाई में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है. उससे पहले ही बयानबाजी शुरू हो गई है. राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार को मोदी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. इससे पहले भी बैठकें हुईं लेकिन कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला. पढ़ें पूरी खबर.

राजद विधायक सुधाकर सिंह
राजद विधायक सुधाकर सिंह

राजद विधायक सुधाकर सिंह

पटनाः बिहार में 10 दिसंबर को अमित शाह की पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी. 8 साल बाद यह बैठक होने जा रही है. इसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि बिहार सहित चार राज्यों के विकास को लेकर बड़ा निर्णय हो सकता है लेकिन आरजेडी के विधायक और पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने क्षेत्रीय परिषद की होने वाली बैठक से नाउम्मीदी जाहिर की है.

"ज्यादा उम्मीद नहीं है. क्योंकि, 10 साल मोदी जी की सरकार में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई, लेकिन बिहार के लिए अभी तक कुछ नहीं किया गया है. बिहार के विकास पर कभी केंद्र सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. जाति और सामाजिक सर्वे हुआ, इसमें 70% लोग ऐसे हैं, जो रोजाना 60 रुपए से कम कमाते हैं. अहमदाबाद से मुंबई के लिए बुलेट ट्रेन चलाने का काम किया जा रहा है, लेकिन लंबे समय से कोसी डैम बनाने की मांग की जा रही है, इसे पूरा नहीं किया जा रहा." -सुधाकर सिंह, राजद विधायक

'2002 से विशेष राज्य की दर्जे की मांग': सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग 2002 से तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने की. 21 साल से यह मांग लगातार केंद्र सरकार से हो रही है. अगर कोई कानून बाधा बन रही है तो विशेष सहायता में तो कोई दिक्कत नहीं है. उसको तो दिया जा सकता है. कहा कि अगर बिहार को विशेष सहायता मिले तो एजुकेशन सिस्टम, शहरीकरण सिस्टम, कोसी परियोजना अस्पताल जैसे मूलभूत सुविधा पर काम हो सकता है, लेकिन केंद्र सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया.

'बिहार का विकास नहीं चाहती केंद्र सरकार': सुधाकर सिंह ने साफ-साफ कहा कि अगर पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार की ओर ध्यान दिया जाता तो बिहार की जीडीपी कहां से कहां चली गई होती. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार नहीं चाहती है कि बिहार का विकास हो, इसीलिए वह ऐसा कर रही है. इस बार बैठक में क्या होगा वह देखने वाली बात होगी. बता दें कि इस बैठक में चार राज्य पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड और बिहार के मुख्यमंत्री सदस्य के रूप में शामिल होंगे.

रेवंत रेड्डी के बयान को गलत बतायाः छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत पर सुधाकर सिंह ने कहा कि यह अलग बात है कि तीनों जगह पर बीजेपी की जीत हुई है, लेकिन कांग्रेस का जनाधार भी कमी नहीं हुआ है. उसके वोट प्रतिशत में ज्यादा कमी नहीं हुई है. रेवंत रेड्डी द्वारा दिए बयान को लेकर सुधाकर सिंह ने पहले तो कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां बिहारी को अपमान किया जाता रहा है. हालांकि उन्होंने इस बयान को गलत बताया परंतु कहा कि उन्होंने जाति का नाम नहीं लिया है.

क्या बोले रेवंत रेड्डीः तेलांगना के सीएम रेवंत रेड्डी 2022 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए तत्कालीन सीएम के चंद्रशेखर राव को लेकर बयान दिया था. कहा कि केसीआर का डीएन बिहार का है. वे बिहारी अधिकारियों के भरोसे सरकार चला रहे हैं. इससे पहले भी इन्होंने इस तरह का बयान दिया है. हाल में तेलांगना में कांग्रेस की सरकार बनने पर भी एक कार्यक्रम में इस तरह का बयान दिया था. इसको लेकर बिहार में विरोध हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः

Bihar Agriculture Road Map : 'बिहार में कृषि रोडमैप फेल', आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह बोले- 'किसानों से पूछिए..'

तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर तमतमाई JDU, समझा दिया 'बिहारी डीएनए' का मतलब

'बिहारी DNA' वाले बयान के विरोध में पटना में तेलंगाना के CM का फूंका पुतला, बोली BJP- 'माफी मांगे रेवंत रेड्डी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.