ETV Bharat / state

'अपनी क्षमता से सभी को लाभान्वित करता है भूमिहार समाज', प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले अरुण कुमार

author img

By

Published : May 23, 2022, 7:45 AM IST

Updated : May 23, 2022, 8:29 AM IST

पटना में भूमिहार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन (Bhumihar Talent Award Ceremony organised In Patna) किया गया, जहां पूर्व सांसद अरुण कुमार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने राज्य की शिक्षा को चौपट कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि भूमिहार समाज पूरे समाज को लाभान्वित करता है और उसे आगे ले जाने का काम करता है.

भूमिहार प्रतिभा सम्मान समारोह
भूमिहार प्रतिभा सम्मान समारोह

पटनाः बिहार के जहानाबाद से पूर्व सांसद अरुण कुमार (Former MP Arun Kumar) ने कहा कि प्रतिभा कहीं भी हो, उसका सम्मान किया जाना चाहिए ताकि उस प्रतिभा को शक्ति मिले. डॉक्टर लोहिया कहा करते थे कि जात से जमात की ओर और जमात से राष्ट्र की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि भूमिहार समाज एक ऐसा समाज है, जो अपनी क्षमता से पूरे समाज को लाभान्वित करता है और समाज को आगे ले जाने का काम करता है ऐसे में इस समाज में बहुत प्रतिभा है और उसे सम्मानित करने की भी आवश्यकता है. दरअसल, पूर्व सांसद बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Bihar Chamber of Commerce Industries) के सभागार में आपन माटी बिहार की ओर से आयोजित 'भूमिहार प्रतिभा सम्मान समारोह' में शामिल हुए थे. जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मंत्री जीवेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद डॉ सीपी ठाकुर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः कभी भी अस्थिर हो सकती है बिहार सरकार, कांग्रेस MLC प्रेमचन्द्र मिश्रा का दावा

'एक समय था जब विद्वान लोगों को आचार्य कहा जाता था. चाहे वह किसी भी जाति के हों, उन्हें जात-पात से ऊपर उठकर आचार्य का दर्जा दिया जाता था और सम्मान दिया जाता था, बाद में आगे बढ़कर गुरुजी और फिर गुरुजी से मास्टर साहब तक कहा गया. वर्तमान समय में प्रदेश की ऐसी स्थिति है कि मास्टर को लोग मास्टरवा कह रहे हैं. सरकार ने शिक्षा को चौपट कर दिया है'- अरुण कुमार, पूर्व सांसद

ये भी पढ़ें: 'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', पोस्टर के जरिए RJD का PM मोदी पर वार

पूर्व सासंद ने की नालंदा के सोनू की तारीफः पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा कि देशभर में नालंदा का सोनू काफी फेमस हो रहा है. यह सोनू पूरी तरह सोना है और इस पर यदि बौद्धिक कौशल का इन्वेस्टमेंट हो तो यह आगे चलकर एक बहुमूल्य हीरा बन सकता है. देश में सभी जाति वर्ग में सोनू जैसी प्रतिभा के बच्चे मौजूद हैं और उन प्रतिभाओं का पहचान कर उन्हें सम्मानित करने की आवश्यकता है, ताकि वह जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों और समाज मजबूत हो. जिससे कि राष्ट्र का विकास हो सके.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल की कीमत 8.69 रुपए और डीजल की कीमत 7.05 रुपए प्रति लीटर कम हुई

कार्यक्रम में कई नेता और मंत्री रहे मौजूदः वहीं, इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिभावान युवक-युवतियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मंत्री जीवेश मिश्रा और पूर्व सांसद डॉ सीपी ठाकुर के अलावा पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा पूर्व मंत्री इंजीनियर अजीत कुमार, डॉ उषा विद्यार्थी, प्रख्यात चिकित्सक डॉ सत्यजीत सिंह, सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार समेत काफी संख्या में भूमिहार समाज के शिक्षक चिकित्सक और समाजसेवी मौजूद रहे.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




Last Updated :May 23, 2022, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.