कभी भी अस्थिर हो सकती है बिहार सरकार, कांग्रेस MLC प्रेमचन्द्र मिश्रा का दावा

author img

By

Published : May 22, 2022, 7:59 PM IST

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा ने बीजेपी और जेडयू में खींचतान को लेकर बिहार सरकार में अस्थिरता (Instability in Bihar government) उत्पन्न होने की आशंका जतायी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से अचानक तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार की बार-बार मुलाकात हुई है, उससे बीजेपी की चिंता जायज है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Prem Chandra Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी और जेडीयू के बीच तल्ख होते संबंधों का हवाला देते हुए दावा कि बिहार सरकार में कभी अस्थिरता उत्पन्न (Bihar government future) हो सकती है. मिश्रा ने कहा कि पहले से ही जदयू और बीजेपी के बीच खींचतान चल रही है. बीजेपी किसी भी हालत में बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है. अब जब राज्यसभा चुनाव होने हैं तो जेडीयू के अंदर भी जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) लगातार अपने नेताओं और मंत्रियों के साथ बैठक करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आरसीपी की राज्यसभा उम्मीदवारी पर सस्पेंस बरकरार, बड़ा सवाल सीएम नीतीश का भरोसेमंद कौन ?

प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पा रहे सीएम: कांग्रेस नेता ने दावा किया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बीच छत्तीस का आंकड़ा है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री अपने राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा भी नहीं कर पा रहे हैं. जब उनसे सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर पूछे जाने कहा कि कोई भी दल हो, वहां पर इस तरह की बात हो सकती है.

'जिस तरह अचानक तेजस्वी यादव से नीतीश कुमार की बार-बार मुलाकात हुई है, उससे बीजेपी की चिंता जायज है. भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों को डराने-धमकाने का काम करती है, निश्चित तौर पर लोकतंत्र के लिए यह उचित नहीं है.'- प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस के विधान पार्षद.

बीजेपी का साथ छोड़ें नीतीश तब विचार करेगी कांग्रेस: जब उनसे सवाल किया गया कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ आकर सरकार बनाते हैं तो कांग्रेस क्या करेगी, इस पर उन्होंने कहा कि अगर-मगर की कोई बात नहीं है. ऐसा अभी कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि केंद्र में भी नीतीश कुमार की पार्टी के मंत्री हैं. राज्य में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर वह सरकार चला रहे हैं. सबसे पहले नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर आएं, उसके बाद ही कांग्रेस उनके बारे में कुछ सोचेगी. वैसे इस मामले पर कांग्रेस का आलाकमान जो निर्णय लेगा, वही सर्वमान्य होगा.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश-तेजस्वी आएंगे साथ तो CBI भेजेगा केंद्र', पोस्टर के जरिए RJD का PM मोदी पर वार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.