ETV Bharat / state

बिहार में 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, जल्द होगी बहाली

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:53 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले 4638 सहायक प्राध्यापकों की बहाली का विज्ञापन जारी किया जाएगा. यह जानकारी राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के चेयरमैन ने दी है.

etv bharat
बिहार में 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ.

पटना: बिहार में काफी समय से लंबित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. शिक्षा विभाग ने 13 विश्वविद्यालयों में सहायक अध्यापकों की भर्ती का प्रस्ताव राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग भेजा है. राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग बहुत जल्द नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है. माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा से पहले 4638 सहायक प्राध्यापकों की बहाली का विज्ञापन जारी हो जाएगा.

2005 में राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को किया गया था भंग
बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के चेयरमैन डॉ. राजवर्धन आजाद के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से सहायक प्राध्यापक के 4638 पदों पर बहाली की अनुशंसा प्राप्त हुई है. गणित, रसायन, भौतिकी, हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत समेत 52 विषयों में कुल 4638 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होनी है. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पिछले साल ही अस्तित्व में आया है. 2005 में ही बिहार सरकार ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को भंग कर दिया था, जिसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग सहायक प्रोफेसर की बहाली कर रहा था. बहाली प्रक्रिया में देरी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इधर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के पद खाली पड़े हैं. शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी.

etv bharat
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय.
किन विषयों में है वैकेंसीहिंदी, उर्दू, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत, बांग्ला, भोजपुरी, नेपाली, अरबी-फारसी और मैथिली समेत कई विशेष विषयों में भी वैकेंसी आएगी, जिनमें प्रमुख रूप से अंबेडकर विचार, गांधी विचार, अंगिका, ग्रामीण अध्ययन, पुराण धर्म शास्त्र कर्मकांड ज्योतिष व्याकरण संगीत दर्शन साहित्य, ग्रामीण अर्थशास्त्र शामिल है. इसके अलावा लोक प्रशासन पत्रकारिता एवं मास कम्युनिकेशन पीएमआईआर प्राचीन भारतीय इतिहास, विधि, भूगर्भ शास्त्र, बायोकेमिस्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक प्रमुख है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.