ETV Bharat / state

दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपी गिरफ्तार..40 पर FIR

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 7:36 PM IST

दरभंगा पुलिस
दरभंगा पुलिस

दरभंगा में तीन लोगों को जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने 3 दिनों के बाद बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कांड के 8 आरोपियों को गिरफ्तार (Eight Arrested In Darbhanga Burnt Alive Case) कर उनसे पूछताछ कर रही है.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में भू माफियाओं के द्वारा पूरे परिवार को जिंदा जलाने (Land Mafia Burnt Three people alive) के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांड से जुड़े 8 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी तक 13 अभियुक्तों की पहचान कर ली गई, जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने यह जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः दरभंगा में FSL टीम ने कलेक्ट किया सैंपल, पुलिस पर उठे सवाल

भू माफियाओं के आतंक मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी

"मामले की जांच के लिए गठित टीम सीसीटीवी फुटेज/तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सतीश पासवान, मिथिलेश पासवान, भास्कर कुमार, छोटू कुमार सिंह उर्फ दत्ता, विजय कुमार भगत, मोना उर्फ एहसान, मो जावेद और अभिमन्यु राज राजपुत उर्फ बाबा शामिल है. इनके पास से 6 मोबाईल सेट को बरामद किया गया है. इन सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है."- अशोक कुमार प्रसाद, प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो कि उक्त घटना का साक्ष्य है. फुटेज जांच के क्रम में घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी मिली है और आगजनी के संबंध में भी अहम प्रमाण मिले हैं. घटना में संलिप्त कुछ अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इससे पहले शनिवार को मामले की जांच के क्रम में शनिवार को मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर (FSL Team Reached Darbhanga) सैंपल इकट्ठा किया और जांच के लिए भेजा था. एफएसएल के अधिकारियों ने सैंपल के रूप में घटनास्थल से बुलडोजर के द्वारा ढहाए गए मकान के टुकड़े, जले हुए कपड़े इकट्ठा कर आगे जांच के लिए भेजा है.

इसे भी पढ़ें- एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर

घटनास्थल पर जांच करने पहुंची एफएसएल टीम के एक अधिकारी ने बताया कि कई जली हुई चीजें मिली हैं. इस बारे में तुरंत कुछ कहा नहीं जा सकता है. लेबोरेटरी में जांच के बाद ही यह कहा जा सकता है कि आग लगाने में किस तरह के पदार्थ का प्रयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी जांच अधिकारी सुबूत मुहैया कराएंगे उतनी ही जल्दी एफएसएल की टीम भी किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएगी.

गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड स्थित एक मकान और जमीन की दावेदारी का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है. इस बीच गुरुवार की देर शाम करीब 20 से 25 की संख्या में आए भू माफियाओं ने संजय झा नामक व्यक्ति के मकान को जबरन बुलडोजर से ढहाने की कोशिश की. फिर घर को आग लगा दी.

इसे भी पढ़ें- दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

आग लगाकर जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश में घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. संजय और उनकी गर्भवती बहन पिंकी बुरी तरह झुलस गईं हैं. डीएमसीएच में भर्ती करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घटना में जख्मी पीड़ितों में से एक निक्की बार-बार शिवकुमार झा पर गंभीर आरोप लगा रही हैं.

निक्की का कहना है कि उनका परिवार पुलिस से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी तरह की मदद नहीं की गई. उसने प्रशासन पर माफियाओं से सांठ-गांठ का आरोप लगाया है. उसने बताया कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद अब जाकर पुलिस सुरक्षा दी गई है. निक्की ने आरोपी शिव कुमार झा के लिए फांसी की मांग की है. बता दें कि शिवकुमार झा वही वही व्यक्ति है जिसका मकान और जमीन का विवाद चल रहा है.

बता दें कि 10 फरवरी की रात के करीब आठ बजे कुछ लोगों के द्वारा जेसीबी से मकान को तोड़ने और पेट्रोल जलाकर घर को आग के हवाले करने के पीड़िता निक्की झा के फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें एक नामजद अभियुक्त शिव कुमार झा एवं अज्ञात 40 लोगों के खिलाफ नगर थाने में केस दर्ज किया गया था. मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़ें-दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 13, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.