शराब और दहेज हत्या मामले में 10 आरोपियों की गिरफ्तारी, महिला भी शामिल

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 9:48 AM IST

ुव्

पटना में पुलिस की तत्परता से 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. ये आरोपी हत्या और शराब मामले में फरार चल रहे थे. जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दानापुर अनुमंडल के शाहपुर पुलिस ने हत्या, शराब (Liquor Smuggling) और दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे कुल 10 आरोपियों (Accused Arrested In Patna) की गिरफ्तारी की है. इसके साथ ही जमसौत मुसहरी में छापेमारी कर एक महिला क्रांति देवी के साथ 5 लीटर देसी शराब और एक ऑटो से 140 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर जितेंद्र कुमार व रोहित कुमार शेरपुर मनेर निवासी को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें: Lakhisarai Crime News: लखीसराय पुलिस को बड़ी कामयाबी, दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

शाहपुर पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि पिछले साल हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे अभय शर्मा की गिरफ्तारी की गयी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले साल होली के समय सिंकदरपुर में राज कुमार नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में भी फरार चल रहे आरोपी पप्पू राय की गिरफ्तार की गयी है.

ये भी पढ़ें: फौजी की वर्दी पहनकर बीजेपी नेता के घर की चोरी, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार

वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी प्रमोद कुमार सिंह को दियारा के माधोपुर से गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मारपीट मामले में 30 अक्टूबर से फरार चल रहे पांच आरोपियों की भी गिरफ्तारी की गयी है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि पिछले 30 अक्टूबर की रात थाने के चित्रकूट नगर रोड नंबर-9 के एफ में पटाखा छोड़ने को लेकर मनोज राय व पंछी राय के पुत्र संजीत राय के बीच मारपीट हुई थी.

संजीत ने पिस्तौल के साथ मनोज के घर में घुसकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ फायरिंग भी की थी. इसके साथ ही बाइक में आग भी लगा दी थी. मारपीट की घटना के दौरान दो राउंड फायरिंग भी की गयी थी. इसी मामले में मनोज ने स्थानीय थाना में पंछी राय व उसके पुत्र संजीत राय समेत अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था. वहीं पुलिस ने बीती रात चित्रकूट नगर में छापेमारी कर संजीत कुमार उर्फ बानर, पंछी राय, धीरेंद्र राय उर्फ संजय राय, सोनू कुमार व मोटी कुमार को गिरफ्तार किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.