ETV Bharat / state

एक बार फिर टीकाकरण में टॉप पर बिहार, गांधी जयंती पर वैक्सीनेशन 27 लाख के पार

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 10:54 PM IST

बिहार में मेगा वैक्सीनेशन
बिहार में मेगा वैक्सीनेशन

बिहार सरकार ने गांधी जयंती के अवसर कोरोना को हराने के लिए मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया हुआ है. एक बार फिर बिहार का स्वास्थ्य विभाग तेजी दिखाते हुए दिए हुए 33 लाख के लक्ष्य को पूरा करने वाला है. पढ़ें पूरी खबर-

पटना: गांधी जयंती के मौके पर बिहार में कोविड को हराने के लिए मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव (Mega Vaccination Drive) चलाया जा रहा है. भारी बारिश और बाढ़ (Flood IN Bihar) के बावजूद बिहार एक दिन के वैक्सीनेशन कैंपेन में फिर अव्वल रहा है. कोविन पोर्टल से मिले आंकड़ों के मुताबिक बिहार में अब तक 27.4 लाख से ज्यादा टीके लगाये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- 2 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 33 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य: मंगल पांडे

जिलों में वैक्सीन की कमी न हो इसके लिए बिहार सरकार ने 57.34 लाख वैक्सीन की डोज आवंटित की है. यानी नीतीश सरकार ने पूरी तैयारी के साथ इस मेगा अभियान की शुरूआत की है. हर जिले में क्षमता के मुताबिक वैक्सीन की खेप पहुंचाई गई है.

बता दें कि बिहार में गांधी जयंती के अवसर पर 33 लाख कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार तीसरे लहर के मद्देनजर भी तैयारी कर रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगाकर इस महामारी से बचाव की तैयारी को मजबूती दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ऑक्सीजन प्लांट और बेड के इंतजाम को भी सरकार पुख्ता कर रही है.

'तीसरी लहर से पहले सरकार तैयारियों में जुटी है. हमने पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रखी है. 72 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो चुके हैं और अगले 15 दिन में 50 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे. बिहार में हाईटेक चलंत अस्पताल का निर्माण होगा. 30 जिलों में 42-42 बेड और 8 जिलों में 32-32 बेड की व्यवस्था की जाएगी. कुल 1516 बेड में 456 हाइब्रिड आईसीयू बेड और 1060 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

इससे पहले बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के असर पर मेगा वैक्सीनेशन अभियान चालाय गया था. तब भी बिहार ने अपने 30 लाख के लक्ष्य को पूरा कर लिया था. उस दिन भी बिहार देशभर में वैक्सीन लगाने के मामले में टॉप पर था. इधर, बिहार में अब तक 5.50 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. डबल डोज वैक्सीनेशन को लेकर भी सरकार प्रतिबद्ध है. डबल डोज के लिए डेडीकेटेड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि राज्य में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. दशहरा उत्सव को लेकर भी सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. पूजा पंडाल में वही लोग रहेंगे, जो वैक्सीन ले चुके हैं. मास्क का उपयोग अनिवार्य तौर पर लोगों को करना होगा. इसके अलावा कोरोना के प्रोटोकोल का पालन भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Last Updated :Oct 2, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.