'PM के जन्मदिन पर 33 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन, 6 महीने में 6 करोड़ लक्ष्य के करीब'

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:40 PM IST

पटना

जनता दरबार (Janata Darbar) के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार में हम लोग 6 महीने में 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन पर काम कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर भी 33 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना: जनता दरबार (Janata Darbar) में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार में हम लोग 6 महीने में 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन पर काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर हम लोगों ने मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया था. हमने 30 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था, रात तक 33 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.

ये भी पढ़ें-'संकल्प' से वैक्सीनेशन के शिखर पर बिहार.. संसाधन की कमी और बाढ़ भी नहीं बन सकी रोड़ा

''पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हमने कहा था कि हम 30 लाख वैक्सीनेशन करेंगे, अब देखिए हमने तो उससे भी ज्यादा वैक्सीनेशन कर दिया. इसी तरह से बिहार का स्वास्थ्य विभाग, संबंधित लोग और पूरा प्रशासन सभी सक्रिय है. इसी सक्रियता के चलते हम बिहार में वैक्सीनेशन का कार्य जारी रखेंगे. जो वैक्सीन हमें मिलना चाहिए वो भी हमें मिल रहा है, इसके लिए हमारी सरकार के लोग निरंतर केंद्र से बातचीत करते रहते हैं. वहां से भी निरंतर सप्लाई हो रहा है.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की थी. शाम तक 27 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन किया गया था, लेकिन रात होते-होते जो लक्ष्य था उससे कहीं अधिक 33 लाख से भी ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग जांच पर भी ध्यान दे रहे हैं और लगातार अधिक जांच हो रही है. कई जगह कई लोग पॉजिटिव मिल जा रहे हैं, इसलिए सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का वैक्सीनेशन कैंप पर वार-'रिकॉर्ड के लिए हो रही खानापूर्ति', BJP ने दिया करारा जवाब

बता दें कि पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के मेगा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से की थी. वैक्सीनेशन के लिए बिहार में 17000 सेंटर बनाए गए थे. 50 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान में लगाया गया था. बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.

  • बिहार की जनता को यह बताते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि बिहार ने टीकाकरण में 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। बिहार में अब तक 5 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है | राज्य की जनता एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों को हार्दिक बधाई एवं आभार |

    — Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) September 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूरे देश में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था. इस दौरान 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया था. वहीं, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए डॉक्टरों, इनोवेटर्स, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.