ETV Bharat / state

पटनावासियों के लिए खुशखबरी: पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान भरेंगे उड़ान, शेड्यूल जारी

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 2:27 PM IST

पटना एयरपोर्ट प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपाेर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों का शेड्यूल सारणी जारी हो गया है. नयी शेड्यूल के अनुसार अब प्रतिदिन 100 विमान उड़ान भरेंगे. पढ़ें पूरी खबर.

एयरपोर्ट
एयरपोर्ट

पटना: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) प्राधिकरण ने जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले विमानों का नया समर शेड्यूल (Summer Schedule) जारी कर दिया है. नए शेड्यूल के अनुसार पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 विमान उड़ान भरेंगे और लैंड करेंगे. इससे पहले 96 विमानों के आने-जाने का शेड्यूल जारी हुआ था. हालांकि अभी तक औसतन 60 से 70 विमानों की आवाजाही हर दिन जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हो रही थी.

ये भी पढ़ें- हॉस्टल की अधीक्षिका को हटाने के लिए छात्राओं का प्रदर्शन, लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

बता दें कि राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरती हैं. जिसमें इंडिगो की 22 जोड़ी, स्पाइस जेट और गोएयर की 15-15 जोड़ी फ्लाइट उड़ती हैं. नए शेड्यूल के अनुसार पटना से देश के 16 शहरों के लिए सीधी विमान सेवा उपलब्ध होंगी. सबसे ज्यादा बुकिंग दिल्ली और पटना के बीच होती है. इसकी वजह से पटना दिल्ली के लिए सबसे अधिक 16 जोड़ी फ्लाइट हैं. पटना एयरपोर्ट से हर दिन बेंगलुरु और कोलकाता के लिए दो-दो जोड़ी विमानों का संचालन और मुंबई के लिए 6 जोड़ी विमानों का शेड्यूल जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- दबंगों ने घर में घुसकर पूर्व पार्षद को दी जान से मारने की धमकी

गौरतलब हो कि डेढ़ साल के बाद जारी शेड्यूल में विमानों को शामिल किया गया है. जिसमें पहली फ्लाइट अमृतसर से सुबह 7:20 पर आएगी जबकि पटना से आखिरी फ्लाइट रात 9:20 पर उड़ान भरेगी. इसके बाद रात में 10 घंटे तक कोई भी उड़ान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.