ETV Bharat / state

नवादा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कुख्यात मेवालाल सहित 8 गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 6:14 PM IST

बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलास (Gun Factory In Nawada) करने का साथ-साथ भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को बरामद किया है. कुख्यात मेवालाल विश्वकर्मा सहित 8 बदमाशों की भी गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया
पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा किया

नवादा : बिहार के नवादा में पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा (Police Uncovered Illegal Gun Factory In Nawada) किया है. एसपी डॉ.गौरव मंगला ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 5-6 अगस्त की रात्रि में सिरदला थाना कांड संख्या 287/22 के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने सिरदला थाना की पुलिस सिरदला थाना के छमुहा गांव गई थी. पुलिस ने विपिन कुमार पिता महेंद्र प्रसाद, पिंटू प्रसाद उर्फ पिंटू कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद तथा सुबोध कुमार पिता गोविंद मिस्त्री को गिरफ्तार गया. तलाशी के क्रम में विपिन कुमार के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार विपिन कुमार ने सिरदला थाना क्षेत्र के ही नवाबगंज के कौशल कुमार से हथियार खरीदने की बात कही.

ये भी पढ़ें- नालंदा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा

अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा : विपिन की निशानदेही पर कौशल कुमार को नवाबगंज से हिरासत में लिया गया. पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई तो कौशल ने हथियार की खरीद-बिक्री करने तथा मोटरसाइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उसने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी. कौशल की निशानदेही पर विपिन कुमार पिता राजेंद्र प्रसाद साकिन भलुआ थाना सिरदला एवं रोहित कुमार उर्फ गोलू पिता राजेश साव साकिन मसई मोहल्ला थाना रजौली को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

'पूछताछ के क्रम में विपिन कुमार ने बताया कि नवादा का गौरव कुमार अकबरपुर के मेवा लाल विश्वकर्मा से हथियार खरीद कर इन लोगों को मुहैया कराता है. उक्त दोनों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. जिसके बाद गौरव कुमार पिता सुभाष सिंह ग्राम भदौनी, शोभिया मंदिर के पास थाना नगर जिला नवादा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में गौरव कुमार ने मेवा लाल विश्वकर्मा पिता भगवान दास ग्राम गोसाई बिगहा थाना अकबरपुर, जिला नवादा के घर छापामारी कर संचालित गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया.' - डीएसपी रजौली अनुमंडल, नवादा


अर्द्ध निर्मित हथियार बरामद : पुलिस ने इनके पास से अर्द्ध निर्मित लोहे का बोल्ट 4 पीस, लोहे का बोल्ट तीन पीस, लोहे का निर्मित बट्ट 8 पीस, अर्द्ध निर्मित देसी कट्टा दो पीस, 5 राउंड वाला रिवाल्वर 01पीस, देसी कट्टा 1पीस, इलेक्ट्रिक कटर, विभिन्न बोर का कारतूस, 70 पीस कारतूस आदि प्रमुख है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। मेवालाल को भी मौके पर ही गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.