ETV Bharat / state

नालंदा में दिनदहाड़े युवक की बीच सड़क पर लात घूंसों से बदमाशों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 3:45 PM IST

नालंदा में युवक की बीच सड़क पिटाई की गई. सड़क पर घसीट घसीटकर लात घूंसों से उसे जमकर बदमाशों ने मारा. इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

Nalanda Viral video
Nalanda Viral video

नालंदा: जिले में इनदिनों एक युवक की पिटाई (Youth beaten up in Nalanda) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल (Nalanda Viral video) हो रहा है. वायरल वीडियो बिहार थाना क्षेत्र भैंसासुर मोड़ के समीप का बताया जाता है. वीडियो में कुछ बदमाश एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- थोड़ा पानी दे दीजिए भैया..कहता रहा युवक, मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने बेहोश होने तक पीटा

युवक की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई: युवक के साथ मारपीट होता देख कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन उनका प्रयास असफल रहा. बदमाश युवक को सड़क पर घसीटते हुए उस पर लातों की बरसात कर रहे थे. हालांकि, मारपीट का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, इस मामले पर टेलीफोनिक वार्ता के जरिए नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. आवेदन प्राप्त होने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी.

"मामले की जानकारी नहीं है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. दोषियो को बख्शा नहीं जाएगा."- नगर थानाध्यक्ष

सड़क पर अफरा-तफरी: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक को किस तरह से बीच सड़क पर बदमाश पीट रहे हैं. इस दौरान कई लोग उसे बचाने के लिए भी आए. महिलाओं ने भी युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन बदमाश लगातार लात घूंसों की युवक पर बरसात करते रहे. मारपीट के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहगीरों को खासी परेशानी झेलने पड़ी.

Last Updated : Aug 22, 2022, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.