ETV Bharat / state

नालंदा: RLSP नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बनाई मानव श्रृंखला

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 4:32 PM IST

रालोसपा नेताओं ने कहा कि किसान, मजदूर और गरीब परिवार के बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं. लेकिन विद्यालयों, महाविद्यालयों में विगत 15 वर्षों से पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था अच्छी नहीं होने के कारण उनके सभी सपने टूट जाते हैं.
Nalanda
कर्पूरी ठाकुर की जयंती

नालंदा: रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था, रोजगार के लिए दिन-प्रतिदिन पलायन करते हुए युवा, शिक्षा और रोजगार जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के तमाम नेताओं समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया.

Nalanda
जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण करते रालोसपा नेता

'गरीब के बच्चे भी देखते हैं डॉक्टर, इंजीनियर बनने का सपना'
रालोसपा नेताओं ने कहा कि किसान, मजदूर और गरीब परिवार के बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना देखते हैं. उन्हें ये मालूम है कि इसके लिए शिक्षा के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है. लेकिन विद्यालयों, महाविद्यालयों में विगत 15 वर्षों से पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था अच्छी नहीं होने के कारण उनके सभी सपने टूट जाते हैं. इसलिए बिहार की जनता के जरिए शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है.

RLSP नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बनाई मानव श्रृंखला

सफलता से वंचित रह जाते हैं बच्चे- रालोसपा
रालोसपा नेताओं ने बताया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. प्रश्न पत्र लीक होते हैं, लेकिन उन पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. जिसके कारण मेघावी गरीब बच्चे सफलता पाने से वंचित रह जाते हैं.

Intro:शिक्षा और रोजगार को लेकर रालोसपा ने लगाया मानव कतार नालंदा के 500 विद्यालयों में लगा मानव कतार
नालंदा। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर बिहार में गिरते शिक्षा व्यवस्था, रोजगार के लिए दिन-प्रतिदिन पलायन करते हुए युवा अर्थात बेरोजगारी के लिए आहूत हमें चाहिए शिक्षा एवं रोजगार इसलिए मानव कतार का आयोजन किया गया। नालंदा जिले में करीब 500 सरकारी विद्यालयों के समक्ष रालोसपा नेताओं के द्वारा मानव कतार का आयोजन किया गया।


Body:इस मौके पर रालोसपा नेताओं ने कहा कि किसान, मजदूर, गरीब परिवार के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर सहित बड़े पदों पर बनने का सपना देखते हैं उनका यह भी है और उन्हें यह मालूम है कि इसके लिए शिक्षा के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है लेकिन विद्यालयों, महाविद्यालयों में विगत 15 वर्षों से पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था अच्छी नहीं होने के कारण उनके सभी सपने धरे के धरे रह जाते हैं । इसलिए बिहार की जनता के द्वारा मानव कतार के माध्यम से शिक्षा के पक्ष में चौतरफा वातावरण निर्माण के लिए एवं व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आयोजन किया गया है।


Conclusion:रालोसपा नेताओं ने बताया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है । प्रश्न पत्र लीक होते हैं लेकिन उन पर सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है जिसके कारण मेघावी गरीब बच्चे सफलता पाने से वंचित रह जाते हैं।
बाइट। सोनू कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, रालोसपा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.