ETV Bharat / state

नालंदा में होमगार्ड जवान के बेटे का बेरहमी से कत्ल, फिर डाला एसिड

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:51 PM IST

बिहार के नालंदा में होमगार्ड जवान के बेटे की हत्या की गयी है. घटना चंडी थाना क्षेत्र बेलधानना गांव (Crime In Nalanda) की है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Crime
Crime

नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में युवक की हत्या (Murder In Nalanda) की गयी है. मृतक की शिनाख्त मुकेश कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है. उसके पिता विजय यादव होमगार्ड के जवान (Home Guard Jawan Son Murder In Nalanda) हैं. विजय यादव दीपनगर थाना में होमगार्ड के पद पर पदस्थापित हैं. मुकेश की हत्या क्यों की गयी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. घटना चंडी थाना क्षेत्र बेलधानना गांव की है

ये भी पढ़ें - नालंदाः जमीन की खातिर चाचा ने भतीजे पर बरसाई गोलियां, भेजा गया जेल

खेत में खून से लथपथ था शव : घटना के संबंध में मृतक के भाई मिथलेश यादव ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो खेत में खून से लथपथ मुकेश का शव देखा. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

''मेरे भाई की बेरहमी से हत्या हुई है. पीट-पीटकर उसे मार डाला गया है. पूरे शरीर पर जख्म के निशान हैं. इसके साथ-साथ उसपर तेजाब भी डाला गया है. कल रात वह निकला था. आज सुबह लोगों ने उसके मौत की सूचना दी. समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इस तरह से कौन कर सकता है.''- मिथलेश यादव, मृतक मुकेश का भाई

जल्द कार्रवाई का पुलिस ने दिया आश्वासन : इस संबंध में हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी से फोन पर बातचीत की गयी. उन्होंने बताया कि युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या हुई है. हालांकि तेजाब की पुष्टि नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है उसके बाद ही कुछ स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है. हालांकि इस घटना में जो लोग भी संलिप्त होंगे उनपर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.