ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, सास समेत दो लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 9:53 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 10:19 AM IST

Woman Died In Muzaffarpur
Woman Died In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध हालत में मौत (Woman Died In Muzaffarpur) हो गई है. मायके वालों ने ससुरालवालों पर महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक महिला के शरीर पर कई जख्म के निशान मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला का संदिग्ध हालत में शव बरामद (Crime In Muzaffarpur) हुआ है. जिले के औराई थाना क्षेत्र में अपनी बेटी की मौत की खबर सुनकर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया है कि महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है. उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है. मामला शंकरपुर गांव का है.

पढ़ें-जहानाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, बोले पिता- ससुरालवाले मांग रहे थे 50 लाख, नहीं देने पर मार डाला

संदिग्ध हालत में महिला का शव बरामद: जिले के शंकरपुर गांव में महिला की देर रात मौत के बाद संदिग्ध हालत में उसके घर से शव बरामद किया गया है. मृतक महिला की पहचान मो.शोएब की पत्नी रोजी खातून (27 वर्ष) के रूप में हुई है. सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उसके बाद बताया कि परिजनों का बयान लेने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी. वहीं मृतक महिला की सास समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.



इधर, मृतक महिला रोजी के पिता मौके पर पहुंचकर बेटी के शव को देखते ही रोने लगे. आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे शांत कराया. मृतक महिला के पिता ने ससुराल वालों पर महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पुलिस को बताया कि हमारी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. दहेज नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने हत्या कर दी.



शरीर पर बेल्ट के निशान: बेटी के ससुराल पहुंचे पिता ने बताया कि उसके शरीर पर मारपीट के कई निशान दिख रहे हैं. शरीर पर कई जगह पर बेल्ट से पीटने का निशान शरीर पर मिला है. महिला की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई है. मृतक के पिता ने कहा कि दामाद उनलोगों पर रोजगार करने के लिए रुपए देने का दबाव डाल रहा था लेकिन घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बेटी ने पैसे मांगने से मना कर दिया था. इसी गुस्से में आकर उसने मेरी बेटी की हत्या कर दी.


पढ़ें: CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

2016 में हुई थी शादी: मृतक महिला के मायके से आये परिजनों ने बताया कि 2016 में उसकी शादी हुई थी. शादी के कुछ साल तक सबकुछ ठीक चल रहा था. हमारी बेटी रोजी ने उस घर में तीन बच्चों को जन्म दिया था. इधर, पिछले साल से ससुराल वालों ने मायके से पैसे मांगने के लिए कहने लगे जिससे वह काफी तनाव में रहने लगी थी. इस बात की जानकारी उसने अपने मायके वालों को दी थी. जिसके बाद मायके वाले लोग रोजी के ससुराल जाकर उनलोगों को समझाया. उस निर्दयी परिवार पर कोई असर नहीं पड़ा. जिसके बाद अंततः उनलोगों ने रोजी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

पढ़ें: 'सर बेटी को दहेज के लिए जहर देकर मार डाला.. इंसाफ दिलाने के बदले पुलिस ने 12 लाख रुपए घूस मांगा'

Last Updated :Jul 16, 2022, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.