CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 11:51 AM IST

CM Janata Darbar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनता दरबार (Janata Darbar) सीएम सचिवालय (Chief Minister Secretariat) संवाद में जारी है. इस दौरान सीएम आपदा प्रबंधन, ऊर्जा, सड़क और ग्रामीण विकास सहित डेढ़ दर्जन विभागों से जुड़ी शिकायतें सुन रहे हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का जनता दरबार (Janata Darbar) आज जारी है. सीएम सचिवालय स्थित (Chief Minister Secretariat) संवाद में जनता दरबार जारी है. मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज अपराधिक मामलों की सुनवाई की गई. इस दौरान एक महिला पुलिस विभाग के खिलाफ शिकायत लेकर सीएम नीतीश कुमार के पास पहुंची. महिला ने बताया कि उसके साथ गांव के एक व्यक्ति ने गलत काम कर वीडियो बना लिया. मामले में थाने में आवेदन के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सीएम नीतीश कुमार ने मामले को डीजीपी के पास भेज दिया.

ये भी पढ़ें- BF से शादी करने के लिए पत्नी ने कराई पति की हत्या, गहने गिरवी रखकर दी थी सुपारी

पीड़ित महिला ने सीएम को बताया उसका पति पंजाब में काम करता है. पंप सेट के माध्यम से गांव के अमरेंद्र कुमार नामक युवक सिंचाई करता है. इस साल फरवरी में गेहूं के खेत में पानी पटवन करना था. पति ने कहा कि गांव के अमरेंद्र कुमार नाम के युवक से बात कर लो, वह पानी पटा देगा.

पीड़ित महिला ने आगे बताया कि जब वह अमरेंद्र कुमार के पास पहुंची तो उसने मदद के बहाने मुझे घर के अंदर खिंच लिया और गलत व्यवहार किया. इस दौरान उसने वीडियो भी बना लिया और अब मुझे शादी करने के लिए दबाव बना रहा है. महिला ने बताया कि पुलिस से शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती हैं. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: देखिए पटना में हर्ष फायरिंग के दौरान वार्ड पार्षद पत्नी को कैसे लगी थी गोली

प्रथम सोमवार: गृह राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, निगरानी विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के मामले लिए जाते हैं.

द्वितीय सोमवार : स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन व अन्य विभागों की शिकायतें सुनी जाती है.

तृतीय सोमवार : ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु व मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण व अन्य विभागों के मामले लिए जाते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.