ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सिंडिकेट बैंक में लूट के प्रयास मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 12:42 PM IST

muzaffarpur
सिंडिकेट बैंक लूट के प्रयास में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सिंडिकेट बैंक में लूट के प्रयास में शामिल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुजफ्फरपुर: जिले के डुमरी स्थित सिंडिकेट बैंक में लूट के प्रयास करने के मामले में पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बैंक के अंदर जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद पिस्टल की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी.

बता दें कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी में 4 दिसंबर की दोपहर सिंडिकेट बैंक में लगभग आधा दर्जन अपराधी डाका डालने पहुंचे थे. लेकिन स्थानीय लोगों के साहस के कारण लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. वहीं, अपराधी बैंक में फायरिंग करते हुए भाग निकले. भागने के दौरान लोगों ने उनमें से एक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

बयान देते एसएसपी जयंत कांत

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले माले विधायक- क्राइम कंट्रोल में नाकाम नीतीश कुमार

सात अपराधी गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुमेरा के अमन सुल्तान के रूप में हुई है. इसकी निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों को पकड़ा गया है. इनमें साहिल, राजा, ओसामा, अहमद और चंदन शामिल है. एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य की तलाश जारी है.

Intro: मुजफ्फरपुर के डुमरी सिंडीकेट बैंक में लूट का प्रयास करने वाले अपराधियों में शामिल सभी सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । बैंक के अंदर जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी उसे भी पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है । बरामद पिस्टल की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ।


Body:मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी में 4 दिसंबर की दोपहर में सिडीकेट बैंक में आधा दर्जन डकैत डाका डालने पहुंचे थे लेकिन स्थानीय लोगों के साहस से बैंक लूटने से बच गया अपराधी बैंक में फायरिंग करते हुए भाग निकले भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने सुमेरा के अमन सुल्तान को पकड़ लिया पुलिस के हवाले कर दिया अमन से ही गिरोह में शामिल अपराधियों का लीड मिलता चला गया अमन से पूछताछ के आधार पर पहले साहिल , राजा , ओसामा अहमद और चंदन को दबोचा गया एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल दस अपराधियों में सात को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
बाइट जयंत कांत एसएसपी मुजफ्फरपुर ।


Conclusion:सिंडिकेट बैंक की चाबी का गुच्छा भी गिरफ्तार अपराधियों के घर से बरामद हुआ है पूछताछ में खुलासा हुआ है कि नौसिखिया गैंग ने मुजफ्फरपुर वैशाली के बैंकों में डाका डालकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.