ETV Bharat / state

क्या चुनावी हलफनामे में सुधाकर सिंह ने दी गलत जानकारी? ददन पहलवान ने की नामांकन रद्द करने की मांग - Sudhakar singh

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:31 AM IST

Sudhakar Singh Nomination: पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता निरंजन सिंह ने बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के साथ ही राजद लोकसभा प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सुधाकर सिंह ने नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामा में संपत्ति का गलत ब्यौरा दिया है, लेकिन साक्ष्य देने के बाद भी डीएम ने उनके नामांकन को रद्द नहीं किया.

राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह
राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह (ETV Bharat)

देखें वीडियो (ETV Bharat)

बक्सर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बक्सर लोकसभा प्रत्याशी ददन पहलवान उर्फ ददन यादव ने बक्सर DM के साथ RJD प्रत्याशी सुधाकर सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि सुधाकर सिंह ने चुनावी हलफनामे में अपनी 100 करोड़ की संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया, जिसका साक्ष्य उनके पास मौजूद है, लेकिन इसके बावजूद जिलाधिकारी ने उनका नामांकन रद्द नहीं किया.

बढ़ सकती है सुधाकर सिंह की मुश्किलें: ददन यादव के चुनावी कार्यालय में पहुंचे पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता निरंजन सिंह कोर्ट में नॉमिनेशन रद्द करने की अपील को लेकर रिट याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो कमजोर प्रत्याशी रहते हैं. बिना गलती के भी छोटे-छोटे क्लेम लगाकर उनका नॉमिनेशन रद्द कर दिया जाता है, लेकिन सुधाकर सिंह ने चुनावी हलफनामा में सम्पति का जो ब्यौरा दिया है, वह मात्र 1 करोड़ 73 लाख का है, जबकि 100 करोड़ की सम्पति का ब्यौरा उन्होंने छुपाया है.

"इससे संबंधित दस्तावेज जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सुपुर्द किया गया है, लेकिन इसके बाद भी वह सुधाकर सिंह का नॉमिनेशन रद्द करने के बजाए उन्हें बचाने में लगे है, जो अपराध की श्रेणी में आता है. इनके नॉमिनेशन को रद्द कराने के लिए पटना हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर करूंगा. क्योकि जिस तरह से जिलाधिकारी बचाव करने में लगे हुए है, उससे साफ हो जाता है कि राजद नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है."- निरंजन सिंह, पटना हाईकोर्ट के वकील

सुधाकर सिंह का नॉमिनेशन रद्द करने की मांग: सुधाकर सिंह के द्वारा 100 करोड़ की संपत्ति की जानकारी चुनावी हलफनामा में छुपाने का मामला सामने आने के बाद ददन पहलवान ने जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि सुधाकर सिंह का नॉमिनेशन हर हाल में रद्द होना चाहिए. उनके पास 100 करोड़ की ही नहीं हजारों करोड़ की सम्पति है.

"सुधाकर सिंह ने 33 एकड़ भूमि में एक गोदाम बनाकर एफसीआई को 25 लाख किराया पर दिया है. उसके अलावे दुर्गावती, कैमूर, रामगढ़, बक्सर के अलावे देश के कई प्रदेश में उनकी हजारों करोड़ की सम्पति है, जिसकी जानकारी उन्होंने चुनावी हलफनामा में नहीं दिया है. इसलिए उनका नॉमिनेशन रद्द हो."- ददन पहलवान, निर्दलीय प्रत्याशी, बक्सर

ये भी पढ़ें:

बक्सर लोकसभा सीट से ददन पहलवान के बाद उनके बेटे ने किया नामांकन, BJP-RJD की बढ़ी मुश्किलें - Lok Sabha Election 2024

'मेरी बराबरी करने में 100 जन्म लगेंगे' BJP उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी का RJD के सुधाकर सिंह पर बड़ा हमला - Buxar Lok Sabha seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.