ETV Bharat / state

बिहार में बढ़ते अपराध पर बोले माले विधायक- क्राइम कंट्रोल में नाकाम नीतीश कुमार

author img

By

Published : Dec 7, 2019, 11:46 AM IST

भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, जहानाबाद में दंगा, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले पर मौन धारण किये हुए हैं.

katihar
भाकपा माले विधायक महबूब आलम

कटिहार: बीते कुछ महीनों में बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन मॉब लिंचिंग, हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बढ़ते अपराध पर भाकपा माले विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा को आड़े हाथों लिया है.

सूबे में बढ़ते क्राइम पर भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने एक बार फिर नीतीश कुमार और बीजेपी को जमकर लताड़ा है. जिले के बलरामपुर पहुंचे महबूब आलम ने कहा कि बीते 1 साल के अंदर बिहार में बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं और पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण करने में नाकाम दिख रही है.

बयान देते भाकपा माले विधायक महबूब आलम

क्राइम कंट्रोल में नाकाम नीतीश कुमार- महबूब आलम
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, जहानाबाद में दंगा, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. माले विधायक ने कहा बिहार में अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले पर मौन धारण किये हुए हैं.

राज्य सरकार पर आरोप
विधायक महबूब आलम ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना होगा नहीं तो इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सूबे में क्राइम कंट्रोल करने की सरकार की नियत ही नहीं है. क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस का सबसे बड़ा हाथ होता है लेकिन उसमे भी मिलीभगत है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में पेट्रोल डालकर जला दी गई युवती, अबतक नहीं हो सकी पहचान

बीजेपी पर साधा निशाना
विधायक ने कहा कि पिछले दिनों जहानाबाद में हुए दंगे में भाजपा शामिल थी लेकिन भाजपा के नामजद अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के साथ रहकर अपराध पर नियंत्रण कभी नहीं हो सकता है. अपराध पर नियंत्रण करने के लिए सबसे पहले इनकी नियत ठीक होनी चाहिए.

Intro:कटिहार

बीते कुछ महीनों में बिहार का क्राइम रेट लगातार बढ़ता ही जा रहा है और प्रतिदिन मॉब लिंचिंग, बलात्कार, हत्या, रेप, लूट की घटना सामने आते रहती है। ऐसे में बिहार में बढ़ते अपराध पर भाकपा माले विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा को आड़े हाथों लिया।

Body:बिहार के बढ़ते क्राइम ग्राफ पर कटिहार के बलरामपुर से भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने एक बार फिर नीतीश कुमार और बीजेपी को जमकर लताड़ा है। बताते चलें कि बिहार का क्राइम रेट पिछले कुछ महीनों में बढ़ता ही जा रहा है और पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण करने में नाकाम दिख रही है।

बीते 1 साल के अंदर बिहार में बड़ी बड़ी घटनाएं हुई हैं जैसे मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, जहानाबाद में दंगा, लड़कियों के साथ बलात्कार, हत्या एवं लूट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बिहार में बढ़ते अपराध पर माले विधायक ने कहा बिहार में अपराधी नंगा नाच कर रहे हैं प्रतिदिन हत्या, लूट, बलात्कार लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले में मौन हैं।

विधायक महबूब आलम ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना होगा अन्यथा इसका जवाब जनता देगी। उन्होंने बताया बिहार में क्राइम कंट्रोल करने की सरकार की नियत ही नहीं है। क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस की सबसे बड़ी हाथ होती है लेकिन उसका भी अपराधियों के साथ संलिप्तता नेताओं के साथ संलिप्तता है इस वजह से क्राइम पर कंट्रोल नहीं हो रहा है।

Conclusion:विधायक ने आगे कहा नीतीश कुमार का भाजपा आर आर एस एस के साथ दोस्ती है। पिछले दिनों पहले मॉब लिंचिंग में दंगे में भाजपा शामिल रही है।जहानाबाद दंगे में भाजपा के नामजद अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। तो दंगाइयों के साथ रह कर अपराध पर नियंत्रण नहीं हो सकता। उन्होंने बताया अपराध पर नियंत्रण करने के लिए सबसे पहले इनकी नियत ठीक होना चाहिए और राजनीतिक का साथी तय करना होगा कि अपराधियों के साथ रहना है या भारत के सुख समृद्धि के लिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.