कटिहार: बीते कुछ महीनों में बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन मॉब लिंचिंग, हत्या, लूट और दुष्कर्म जैसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ऐसे में बढ़ते अपराध पर भाकपा माले विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा को आड़े हाथों लिया है.
सूबे में बढ़ते क्राइम पर भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने एक बार फिर नीतीश कुमार और बीजेपी को जमकर लताड़ा है. जिले के बलरामपुर पहुंचे महबूब आलम ने कहा कि बीते 1 साल के अंदर बिहार में बड़ी-बड़ी घटनाएं हुई हैं और पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण करने में नाकाम दिख रही है.
क्राइम कंट्रोल में नाकाम नीतीश कुमार- महबूब आलम
उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, जहानाबाद में दंगा, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या और लूट की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. माले विधायक ने कहा बिहार में अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले पर मौन धारण किये हुए हैं.
राज्य सरकार पर आरोप
विधायक महबूब आलम ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर जवाब देना होगा नहीं तो इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सूबे में क्राइम कंट्रोल करने की सरकार की नियत ही नहीं है. क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस का सबसे बड़ा हाथ होता है लेकिन उसमे भी मिलीभगत है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में पेट्रोल डालकर जला दी गई युवती, अबतक नहीं हो सकी पहचान
बीजेपी पर साधा निशाना
विधायक ने कहा कि पिछले दिनों जहानाबाद में हुए दंगे में भाजपा शामिल थी लेकिन भाजपा के नामजद अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि दंगा करने वालों के साथ रहकर अपराध पर नियंत्रण कभी नहीं हो सकता है. अपराध पर नियंत्रण करने के लिए सबसे पहले इनकी नियत ठीक होनी चाहिए.