ETV Bharat / state

Munger News: मुंगेर में कीटनाशक दवा खाने से मजदूर की मौत, मानसिक रूप से था बीमार

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 4:17 PM IST

बिहार के मुंगेर में कीटनाशक दवा खाने से मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बतौर परिजन मृतक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था, पिछले 25 साल से बीमारी की दवा चल रही थी. बुधवार की सुबह अचानक मुंह से खून आने लगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में एक व्यक्ति की मौत कीटनाशन दवा खाने से हो गई. हलांकि यह आत्महत्या है या गलती से उसने दवा खा ली इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बतौर डॉक्टर जहरीला पदार्थ का सेवन करने से उसकी मौत हुई है. घटना जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत बसुदेवपुर ओपी क्षेत्र के शेरपुर गांव की है. एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अचानक सुबह में मुंह से खून निकलने लगा तो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः Bhojour News: आरा सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी की मौत, पुलिस पर लगा पीट-पीटकर हत्या का आरोप


सुबह में बिगड़ी तबीयतः जानकारी के अनुसार बसुदेवपुर के शेरपुर गांव निवासी महेंद्र मंडल के 50 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार मंडल ने कीटनाशक दवाई खा ली थी, जिसके कारण बुधवार की सुबह उसके मुंह से खून निकलने लगा. आनन फानन में परिजनों ने अरविंद मंडल को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में अरविंद मंडल की मौत हो गयी. वहीं मृतक अरविंद मंडल अपने पीछे 2 पुत्र को छोड़ गया है.



मृतक मानसिक बीमार थाः मृतक के बड़े पुत्र अमरजीत कुमार ने बताया कि पिता मजदूरी का काम करते थे. मजदूरी करके ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. अमरजीत ने बताया कि पिता मानसिक रूप से कमजोर थे. पिछले 25 वर्षों से दवा चल रही थी. सुबह करीब 4 बजे तबयत बिगड़ने पर मुंह से खून आने लगा. सदर अस्पताल ले गए,जहां कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि व्यक्ति ने जहरीली पदार्थ जा सेवन कर लिया था. जहर शरीर में ज्यादा फैलने के कारण उनकी मौत हो गयी.


"शेरपुर गांव निवासी महेंद्र मंडल का 50 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार मंडल की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. परिजनों ने बताया है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -धेरेन्द्र कुमार पांडेय, कोतवाली थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.