ETV Bharat / state

झंझारपुर कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार, शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 8:33 PM IST

उपकरा झंझारपुर में बंद शराब कारोबारी को पेशी के लिए पुलिस विशेष एक्साइज कोर्ट (Prisoner Escaped From Jhanjharpur Court) लेकर आई थी. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घटना झंझारपुर कोर्ट परिसर की है. पढ़ें पूरी खबर...

झंझारपुर सिविल कोर्ट से कैदी फरार
झंझारपुर सिविल कोर्ट से कैदी फरार

मधुबनी: बिहार के मधबुनी में एक कैदी झंझारपुर कोर्ट से फरार (Madhubani Crime News) हो गया. वह शराब से जुड़े एक मामले में उपकरा झंझारपुर बंद था. पुलिस उसे विशेष एक्साइज कोर्ट में पेश करने के लिए झंझारपुर कोर्ट (Arrested Liquor Smuggler Escaped In Madhubani) लेकर आई थी. इसी दौरान वह पेशाब का बहाना बनाकर पुलिस के हाथ से हथकड़ी छुड़ा ली और कोर्ट से फरार हो गया. कैदी के फरार होने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर से कैदी फरार.. शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी

बीते 2 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी: फरार कैदी को पुलिस ने बीते 2 अक्टूबर को ट्रक पर लदे शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया था. भैरव स्थान थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की थी. इस दौरान पुलिस ने 3175 लीटर शराब जब्त किए थे. साथ ही चार कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया था. जिसमें 19 वर्षीय शिवम ठाकुर, 26 वर्षीय नाजिर, 21 वर्षीय मोहम्मद अकबर और 19 वर्षीय मोहम्मद हसनत शामिल थे. गिरफ्तारी के दिन पुलिस ने सभी को एक्साइज स्पेशल कोर्ट में पेश किया था.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में कोर्ट की हाजत से दो कैदी फरार, शौचालय की खिड़की काटकर भागे

पेशी के लिए कोर्ट लेकर आई थी पुलिस: कार्ट के आदेश पर सभी को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उपकरा झंझारपुर में बंद सभी बंदियों को पुलिस आज शनिवार को कोर्ट में पेश करने के लिए लायी थी. इसी दौरान एक बंदी मोहम्मद हसनत पुलिस से हथकड़ी छुड़ाकर भागने में सफल हो गया. पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया. फरार होने की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी है. जिसके बाद फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.