ETV Bharat / state

मधेपुराः बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत कर्मचारी संघ ने बिजली विभाग में जड़ा ताला

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:05 AM IST

madhepura
madhepura

बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ के उपाध्यक्ष जीडी बच्चन ने पुलिस पर आपोर लगाते हुए कहा कि दोषी के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा दिए गए आवेदन में दर्ज धाराओं के अनुसार केस नहीं दर्ज किया गया. सिर्फ धारा 107 लगाकर खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों लगातार हड़ताल खत्म करने की धमकी दे रहे हैं.

मधेपुरा: बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत कर्मचारी संघ के जिला इकाई ने गुरुवार को अपनी मांग को लेकर काम का बहिष्कार कर दिया. कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विभाग के मेन गेट पर तालाबंदी कर अपनी नाराजगी जताई. साथ ही अधिकारियों पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है.

कामगारों के साथ हुई थी मारपीट
दरअसल, बीते 31 दिसंबर को मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र में मीटर रीडिंग के दौरान बिहार राज ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद संबंधित थाने में इसकी शिकायत की थी. संघ ने विभाग के अधिकारियों पर मामले में कोई मदद नहीं करने का आरोप लगाया है. इसी के विरोध में गुरुवार को कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगाकर कार्य का बहिष्कार किया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस पर आरोप
बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ के उपाध्यक्ष जीडी बच्चन ने पुलिस पर आपोर लगाते हुए कहा कि दोषी के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा दिए गए आवेदन में दर्ज धाराओं के अनुसार केस नहीं दर्ज किया गया. सिर्फ धारा 107 लगाकर खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों लगातार हड़ताल खत्म करने की धमकी दे रहे हैं.

Intro:एंकर
अपनी मांगों को लेकर आज बिहार राज ग्रामीण विद्युत कर्मचारी कामगार संघ के जिला इकाई द्वारा बिजली विभाग के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार किया गया।


Body:सब-हेडिंग
कामगार संघ ने किया तालाबंदी,अधिकारियों पर गंभीर आरोप, जिलाध्यक्ष के साथ हुई थी मारपीट

दरअसल बीते 31 दिसंबर को मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र में मीटर रीडिंग के दौरान बिहार राज ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ के जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसके बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित थाने में शिकायती पत्र दिया गया था। लेकिन संघ ने विभाग के अधिकारियों पर पूरे मामले को लेकर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए आज मुख्य गेट पर ताला लगाकर कार्य का बहिष्कार कर दिया।

वही बिहार राज्य ग्रामीण विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ के उपाध्यक्ष जीडी बच्चन ने कहा कि दोषी के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा दिए गए आवेदन में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया गया है। सिर्फ धारा 107 लगाकर खानापूर्ति की जा रही है। वही हमें लगातार विभाग के अधिकारियों के द्वारा हड़ताल को खत्म करने की धमकी दी जा रही है

बाईट
जी.डी. बच्चन
उपाध्यक्ष, विद्युत फ्रेंचाइजी कामगार संघ


Conclusion:वही तालाबंदी के दौरान बिजली विभाग के तमाम कार्य ठप रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.