ETV Bharat / state

लखीसराय पहुंचे स्वास्थ्य सचिव ने सदर अस्पताल में कोरोना को लेकर तैयारियों का लिया जायजा

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 8:22 PM IST

बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव गोरख नाथ रविवार को लखीसराय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल का निरीक्षण कर जिले में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं की भी जानकारी ली. पढ़ें पूरी खबर..

स्वास्थ्य विभाग के सचिव गौरख नाथ
स्वास्थ्य विभाग के सचिव गौरख नाथ

लखीसरायः बिहार सराकर के स्वास्थ्य सचिव गोरख नाथ ने सदर अस्पताल लखीसराय का निरीक्षण कर कोरोना की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जिले में निर्माणाधीन स्वास्थ्य विभाग की परियोजनाओं का भी जायजा लिया. उन्होंने सिविल सर्जन को कई बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए. साथ ही जिले में 100 बेड के अस्पताल की राह में अरचनों को दूर करने का आश्वासन दिया. स्वास्थ्य सचिव ने जिले में कोरोना से निपटने के 80 बेड के अस्पताल की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया.

इन्हें भी पढ़ें- मुनाफे का कारोबार गिर गाय.. जिसके दूध से बढ़ती है इम्युनिटी.. जानिए इस देसी नस्ल के फायदे

स्वास्थ्य सचिव ने निरीक्षण के बाद बताया कि लखीसराय जिले में कोरोना को लेकर तैयारियां बेहतर हैं. कुछ कमियों को सुधार का आदेश दिया गया है. कर्मियों की कमी और अन्य समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा.

स्वास्थ्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों से मुलाकात करते हुए ऑक्सीजन प्लांट, लेबर वार्ड, ब्लड बैंक, एसएनसीयू, दीदी की रसोई सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया. मौके पर सिविल सर्जन देवेन्द्र कुमार चौधरी, डीडीपीए मो. खालिद, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, डॉ राकेश कुमार भारती, डीएस डॉ राकेश कुमार और अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती मौके पर मौजूद थे.

इन्हें भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब मामले की मुख्य आरोपी सुनीता देवी गिरफ्तार!

इन्हें भी पढ़ें-डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का दो टूक- 'किस बात का गुस्सा दिखा रहे VIP प्रमुख मुकेश सहनी'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.