नालंदा जहरीली शराब कांड: मुख्य आरोपी सुनीता देवी और बेटा सूरज समेत 7 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 6:04 PM IST

सुनीता मैडम गिरफ्तार

नालंदा में जहरीली शराब से मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनीता देवी और उसके पुत्र सूरज कुमार समेत 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. नालंदा जहरीली शराबकांड में मुख्य आरोपी सुनीता मैडम को बताया जा रहा है. पुलिस इसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा: नालंदा जहरीली शराब कांड (Nalanda Poisonous Liquor death Case) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले की मुख्य आरोपी सुनीता देवी उर्फ सुनीता मैडम और उसका पुत्र सूरज कुमार समेत 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी है. पुलिस के अनुसार अब तक इस मामले में कुल 13 लोग गिरफ्तार किए (Total Thirteen Arrested in Nalanda Poisonous Liquor death Case) गए हैं. आपको बता दें कि जहरीली शराब कांड में 13 लोगों की मौत हुई थी. जबकि कई इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें- नालंदा जहरीली शराब कांड: पुलिस ने फरार 7 अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार, सरेंडर नहीं करने पर होगी कुर्की

मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र में बीते 15 जनवरी को हुए जहरीली शराब कांड में 13 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देश पर SIT टीम गठित कर मुख्य अभियुक्त सुनिता मैडम सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफ़लता हासिल की है. इस मामले में कुल 6 मामले दर्ज किए गए थे. इस कांड के बाद पुलिस लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से छापेमारी अभियान चला भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब के साथ शराब बनाने का उपकरण बरामद किया है.

इन सभी मामलों को लेकर पुलिस लगातार जिले एवं उसके बाहर पटना और झारखंड में छापेमारी कर सफलता हासिल की है. इन गिरफ्तार अभियुक्तों में सुनिता देवी उर्फ लमकी उर्फ मैडम पति गौतम प्रसाद, मीना देवी उर्फ बुढ़िया पति स्व. लाला पासवान, संटू कुमार उर्फ राम पिता सुनील राम, सूरज कुमार पिता गौतम प्रसाद, डिंपल कुमार पिता कृष्णकांत चौधरी, सौरभ कुमार पिता अवधेश कुमार, संतोष चौधरी पिता महेश चौधरी शामिल हैं.

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा में शनिवार से अबतक कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार, जहरीली शराब से और ज्यादा मौतें हुई हैं. दूसरे जगह प्रशासन को सूचना दिए बगैर ही उनका दाह संस्कार भी कर दिया. शहर के छोटी पहाड़ी में हुए शराब कांड पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. इस घटना के बाद सुनीता देवी समेत अन्य आरोपी फरार हो गये थे.

जहरीली शराब कांड का सबसे चर्चित नाम सुनीता मैडम है. सभी उसके बारे में जानने को बेताब हैं. पुलिस भी उसके पीछे जी-जान से पड़ी थी. वह बार-बार पुलिस को चकमा दे रही थी. वहां के लोगों की मानें तो 15 तारीख को मौतों का सिलसिला शुरू होते ही उसे फंसने की आशंका हो गयी थी. उसी दिन वह किसी वकील से मिलने कोर्ट पहुंची थी. उसके बाद वह अचानक गायब हो गयी. इस दौरान एक बार पुलिस फतुहा में उसे गिरफ्तार करने के करीब पहुंची थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी.

बता दें कि न्यायालय के आदेशानुसार नालंदा जहरीली शराब कांड के फरार सात अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने कुर्की का इश्तेहार चिपकाया था. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. वहीं छोटी पहाड़ी में राजस्व विभाग के द्वारा घरों का सर्वे भी किया जा रहा है. अवैध घरों को तोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें: नालंदा के गेस्ट हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, जाम छलकाते बिजली विभाग के 4 कर्मी धराए

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

Last Updated :Jan 23, 2022, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.