ETV Bharat / state

Kishanganj News: पेट्रोल पंप लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, लूटी गई राशि के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 10:25 PM IST

लूट मामले का खुलासा
लूट मामले का खुलासा

किशनगंज पुलिस ने पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंप लूट मामले का 48 घंटे में खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूट की राशि भी बरामद की है.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज के एक पेट्रोल पंप पर हुए लूटकांड मामले में जिला पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर उद्भेदन कर लिया. इसके साथ ही लूटी गई राशि में से 1 लाख 19 हजार 140 रुपये भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने देशी कट्टा और कारतूस के साथ पांच अपराधियों को गिराफ्तार किया है. 20 मार्च की रात किशनगंज-ठाकुरगंज सड़क के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छतरगाछ स्थित पेट्रोल पंप पर 2 लाख रुपये की लूट हुई थी. गिरोह में शामिल दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- अररिया में लूट का खुलासा: 23 लाख रुपये बरामद, 5 गिरफ्तार

पेट्रोल पंप से लूट मामले का खुलासा: गिराफ्तार अपराधी में रोजिव, राहुल आलम, जहीर, लालबाबू और पसिर को अलग-अलग स्थानों से गिराफ्तार किया गया है. गिराफ्तार सभी अपराधी स्थानीय पहाड़कट्टा और छतरगाछ के रहने वाले हैं. शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु ने बताया कि किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर छतरगाछ में एक पेट्रोल पम्प में हुई दो लाख रुपये लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इसके बाद तकनीकी आधार पर पुलिस घटना के उदभेदन में जुट गई और 48 घण्टे के अंदर घटना का उदभेदन कर लिया गया.

लूट की राशि भी पुलिस ने किया बरामद : एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं गिरफ्तार रोजिब इस गिरोहों का सरगना और मास्टरमाइंड है. रोजिब के खबरी ने खबर दिया था कि उक्त पेट्रोल पंप में 20 लाख से अधिक से रुपए रहता है, जिसके बाद रोजिब अपने गिरोहों के सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने को लेकर एक ब्लू प्रिंट तैयार किया. जिसमें कुल 7 सदस्य शामिल था. वहीं घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधी पेट्रोल पंप के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया.

अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि दो अपराधी पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा होकर इंतजार कर रहा था. वहीं एक अपराधी पूरे इलाके की रेकी कर रहा था. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बाइक से फरार हो गया और अपने ठिकाने पर पहुंचकर जब रुपया गिनती की तो महज दो लाख रुपए ही मिले. वहीं पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.