ETV Bharat / state

किशनगंज: मवेशी लदे कंटेनर से ट्रक की टक्कर, दम घुटने से आधा दर्जन मवेशी की मौत

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 12:53 PM IST

किशनगंज में मवेशी से लदे कंटेनर और एक ट्रक में टक्कर होने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस मामले में मवेशी से लदे कंटेनर को मवेशी तस्करी से संबंधित बताया.

kishanganj
टक्कर

किशनगंज: जिले में ट्रक और कंटेनर की सीधे टक्कर में आधा दर्जन मवेशी की मौत हो गई. वहीं दर्जनों मवेशी बुरी तरह घायल हो गए. यह मामला बिहार-बंगाल सीमा के पास किशनगंज के फरिंगगोला चेकपोस्ट के पास का है. घायल मवेशियों के इलाज के लिए पशु अस्पताल भेजा जाएगा.

कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद से एक तरफ का हाइवे लेन बाधित हो गया है. घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल मवेशियों को ट्रक से बाहर निकालने में जुट गई. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.

आधा दर्जन मवेशियों की मौत

मवेशी तस्करी का आरोप
स्थानीय लोगों ने इस मामले में मवेशी से लदे कंटेनर को मवेशी तस्करी से संबंधित बताया. लोगों का कहना है कि जिले में इन दिनों बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी का काम चल रहा है. मवेशी तस्कर बंगाल और नेपाल से मवेशियों की तस्करी कर किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश सीमा पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस बात को लेकर दरोगा संजय कुमार यादव ने बताया कि यह जांच का विषय है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

kishanganj
मवेशियों को बाहर निकालते लोग

यह भी पढ़ें- दरभंगा: प्रशासन की लापरवाही से मरीजों को नहीं मिल पा रहा ICU का लाभ

Intro:बिहार-बंगाल सीमा के समीप किशनगंज के फरिंगगोला चेकपोष्ट के पास नेशनल हाईवे 31 पर ट्रक और कंटेनर के बीच सीधे टक्कर।तस्करी के लिए ले जा रहे मवेशि से लदा कंटेनर  पलट जाने से  दर्जनों मवेशी बुरी तरह से घायल हो गया जबकि आधे दर्जन मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गयी,


बाइट ; संदीप लाम्बा -स्थानीय 

बाइट ; संजय कुमार यादव,दरोगा, किशनगंज थाना Body:वही ट्रक बीच सडक पर पलटने से एक तरफ का हाईवे लेन भी बाधित हो गया है ।दुर्घटना के बाद  ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गया ।वही घटना की सुचना पर मौके पर पहुची सदर थाना के दरोगा संजय कुमार यादव ने मानवता का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों की मदद से खुद घायल मवेशियों को ट्रक से बाहर निकालने जुट गये।Conclusion:ध्यान फॉउंडेशन के सदस्य संदीप लाम्बा ने बताया कि किशनगंज जिले में इनदिनों मवेशी तस्करों की चांदी कट रही है ,तस्कर बंगाल और नेपाल से मवेशियों की तस्करी कर किशनगंज के रास्ते बांग्लादेश सीमा तक पहुचाने का सिलसिला जारी है ।तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर,दर्जनों ट्रकों में ठूस ठूस कर मवेशियों को भरकर तस्करी कर रहे है।वही पुलिस ने बताया  कि घायल मवेशियों को इलाज के लिए पशु अस्पताल भेजा जायेगा साथ उन्होंने बताया कि मामले की जाँच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.