ETV Bharat / state

कटिहार में बाढ़ की चपेट में दो बच्चों की मौत, NDRF ने शवों को निकाला

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 6:26 PM IST

कटिहार में दो बच्चों की डूबने से मौत
कटिहार में दो बच्चों की डूबने से मौत

कटिहार में बाढ़ (Flood In Katihar) के पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. दोनों घर से कोचिंग जाने के लिए निकले थे. इसी बीच एक बच्चे के चप्पल में कीचड़ लग गया. ऐसे में बाढ़ के पानी में कीचड़ साफ करने लगा और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार: बिहार में बाढ़ (Flood In Bihar) से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है. इस बार भी राज्य के कई जिले बाढ़ के चपेट में है. कटिहार जिला में महानंदा सहित अन्य नदी उफान पर है. लगातार जलस्तर में वृद्धि के कारण कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र के सिंधिया पुल के पास भी बाढ़ का पानी भरा हुआ है. जिसमें दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चों को पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चकुी थी.

यह भी पढ़ें: परमान नदी में 3 लड़कियों की डूबने से मौत, 2 बहनों को बचाने के चक्कर में तीसरी भी डूबी

घर से कोचिंग जाने के क्रम में हादसा: दोनों बच्चे प्राणपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज के रहने वाले थे और कोचिंग के लिए घर से निकले थे. मृतक बच्चों की पहचान नितिन कुमार और सरल कुमार के रूप (Two Child Died Due to Drowning) में हुई है. जानकारी के मुताबिक कोचिंग जाने के क्रम में नितिन के चप्पल में कीचड़ लग गया. जिसे वह बाढ़ के पानी में साफ करने लगा. इसी दौरान अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गया और डूबने लगा. अपने दोस्त को डूबता देख दूसरा बच्चा सरल भी पानी में उतर गया. ऐसे में दोनों की डूबने से मौत हो गई.

शव को NDRF की टीम ने निकाला: आनन-फानन में एनडीआरएफ को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों को पानी में खोजकर बाहर निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी रोते -बिखलते मौके पर पहुंच गए. इधर, पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. एक ही गांव के दो बच्चों की मौत से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

डंडखोरा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार (Dandkhora SHO Shailesh Kumar) ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.