ETV Bharat / state

कटिहार: कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए जिले में बनाए गए 18 मतदान केंद्र, कल वोटिंग

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 11:04 PM IST

बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए 22 अक्टूबर को मतदान है. जिले के 6027 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. व

कटिहार
कटिहार

कटिहार: बिहार विधानसभा परिषद की 8 सीटों के लिए कल मतदान है. इसके लिए कटिहार जिले में कुल 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 6027 स्नातक पास मतदाता मतदान करेंगे. मतदान सुबह 8 बजे से लेकर अपराहन 5 बजे तक होगा. इस चुनाव में 17 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. निर्वाचन के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पीठासीन पदाधिकारी और मत पत्र संगठन दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है. 200 मीटर की परिधि में अवांछित तत्वों के प्रवेश पर रोक लगा कर, प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कार्य से जुड़े सशस्त्र बलों का नेतृत्व सभी थाना अध्यक्ष करेंगे.

भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और ससमय आवश्यक एहतियातन कार्यवाही सुनिश्चित कराने के लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह के अवांछित तत्वों के प्रवेश पर रोक रहेगी. उस क्षेत्र के अंदर अभ्यर्थी मतदान अभिकर्ता और उनके समर्थकों का मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी. मतदान केंद्र के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

मतदान केंद्र के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग
मतदान कर्मी या पारा मेडिकल स्टाफ और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से मतदान केंद्र के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. निर्धारित मानक से अधिक तापमान पाए जाने पर वैसे निर्वाचन के तापमान की दोबारा जांच 15 मिनट के बाद की जाएगी. दोबारा जांच में भी तापमान सामान्य नहीं पाया जाता हैं तो उन्हें मतदान के अंतिम घंटों में आने के लिए कहा जाएगा. मतदान केंद्र पर जगह की उपलब्धता के आधार पर 15 से 20 व्यक्तियों के पंक्तिबद्ध होने की व्यवस्था की जाएगी.

कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के प्रत्याशी
बता दें कि कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव में 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें भाजपा से भागलपुर जिला के निवर्तमान सदस्य डॉ. एनके यादव, राजद से भागलपुर जिला के नितेश कुमार, जनता पार्टी से खगड़िया के वेद प्रकाश शर्मा, एनसीपी से अररिया के मनोज कुमार जायसवाल, कांग्रेस से भागलपुर के प्रदीप कुमार सिंह के अलावे भागलपुर के राणा कुमार झा, किशनगंज के इंद्रदेव पासवान, सुपौल के गोविंद कुमार झा, बांका के संजय चौहान, पूर्णिया के प्रोफेसर आलोक कुमार, खगड़िया के शंकर प्रसाद यादव, सहरसा के रूपेश कुमार झा, मधेपुरा के अजय कुमार गिद्धौर, जमुई के आनंद कौशल सिंह, अररिया के मुनीश ओमप्रकाश, सहरसा के आदित्य ठाकुर और मुंगेर के अमरजीत सिन्हा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.