जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में हौसलाबुलंद अपराधियों ने जमीनी विवाद में खेत में लगी फसल को नष्ट करने की कोशिश की और सीमेंट के बने पिलर को तोड़ दिया. इसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार (Firing in Land Dispute in Jehanabad) हो गये. घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव की है.
ये भी पढ़ें- मंत्री संजय झा के एस्कॉर्ट की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 पुलिसकर्मी घायल..फिर भी नहीं रुका काफिला
इस संबंध में पीड़ित बबन कुमार ने बताया कि बटाईदार के रूप में फसल उगाने का काम करता है. कुछ लोगों के द्वारा उसे जमीन छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने कहा कि उसे एक पक्ष लोगों ने बटाई पर खेती करने के लिए दिया है तो वह कैसे छोड़ दे. इसी बात को लेकर 15 से 20 की संख्या में लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन लोगों ने फसल को नुकसान किया और फायरिंग की. वे लोग बार-बार उसके पिता को मारने की धमकी (Death threats in Jehanabad) भी दे रहे हैं.
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि घटना का कारण जमीनी विवाद है. पता लगाया जा रहा है कि किसने ऐसे कार्य किए हैं. उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Crime in Khagaria: खगड़िया में अपराधियों ने व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 गिरफ्तार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP