जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
Updated on: Mar 30, 2022, 5:22 PM IST

जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
Updated on: Mar 30, 2022, 5:22 PM IST
जमुई में सड़क हादसा (Road accident in Jamui) हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..
जमुई: बिहार के जमुई में एक मैजिक वाहन की सड़क किनारे लगे पेड़ से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें वाहन चालक सहित दो लोगों की मौत (two people died in road accident) हो गई. घटना चंद्रमंडीह थाना (Chandramandih police station) क्षेत्र के बसबुटिया गांव की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बेतिया में शादी समारोह से लौट रहे 3 बाइक सवारों की मौत, ट्रैक्टर में जा घुसी थी मोटरसाइकिल
दोनों मृतक सियालदह निवासी: जानकारी के अनुसार हादसा चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के बसबुटिया गांव मोड़ के पास हुआ. हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि टक्कर होने के बाद ड्राइवर और सह चालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए होंगे. जिस कारण वाहन में फंसे रह गए. दोनों मृतक की पहचान ड्राइविंग लाइसेंस से हुई है. दोनों सियालदह निवासी है. जिनका नाम इंद्रजीत और आदित्य मण्डल है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.
शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला. उसके बाद दोनों शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार मैजिक गाड़ी का नंबर पश्चिम बंगाल का है. पेड़ से टक्कर होने के कारण वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: नालंदा में तेज रफ्तार हाइवा ने भाई-बहन को कुचला, बहन की मौके पर मौत
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
