ETV Bharat / state

Jamui News: उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे से चलाया छापेमारी अभियान, 4500 किलो जावा महुआ और चुलाई शराब किया नष्ट

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 5:35 PM IST

जमुई में बुधवार को उत्पाद विभाग ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान उत्पाद टीम के द्वारा कई सारी शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया. वहीं, टीम ने करीब 4500 किलो जावा महुआ भी बरामद किया. जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग के ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब भट्टी ध्वस्त
उत्पाद विभाग की छापेमारी में शराब भट्टी ध्वस्त

जमुई: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) पूर्णरूप से लागू है. इसे प्रभावी तरीके से लागू करने को लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जमुई जिले में भी अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को जिले के गदवारा गांव में ड्रोन कैमरे की मदद से उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया (Excise Department Raid With Drone In Jamui). इस दौरान कई शराब की भठ्‌ठी को उत्पाद विभाग की टीम ने ध्वस्त किया.

ये भी पढ़ें- छपरा में उत्पाद विभाग का अभियानः 36 कांड दर्ज और 665 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान: उत्पाद विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को सोनो थाना क्षेत्र के गदवारा गांव में छापेमारी अभियान चलाया. जिसमें ड्रोन कैमरे के साथ पूरे गांव के साथ-साथ जंगली क्षेत्रों का भी जायजा लिया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली. टीम ने झाड़ियों और गड्ढे में छुपाकर रखे गए 4500 किलो जावा महुआ और 40 लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया. साथ ही कई भठियों को ध्वस्त करते हुए शराब रखने वाले बर्तनों को भी तोड़ दिया.

शराब कारोबारी मौके से फरार: हालांकि, छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए. जिसकी पहचान में उत्पाद विभाग जुटी हुई है. वहीं उत्पाद विभाग की ओर से चलाये जा रहे छापेमारी अभियान से शराब कारोबारियों के बीच दहशत फैली हुई है. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब के विरुद्ध जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान चलाई गई है. इस दौरान गदवारा गांव से 4500 किलो जावा महुआ और 40 लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया है. इसके अलावा जिले के विभिन्न चिन्हित ठिकानों पर लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.