ETV Bharat / state

4 साल की बच्ची से सुनिए छठी मईया का गीत, नन्हें हाथों से हारमोनियम की धुन व मधुर आवाज सुनकर विश्वास नहीं होगा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Nov 18, 2023, 8:07 PM IST

नन्हें हाथों से हारमोनियम की धुन और मधुर आवाज सुनकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. बिहार के गोपालगंज में चार साल की बच्ची ने छठी मईया का गीत (Chhath Puja 2023) गाकर सभी को हैरान कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

4 साल की सिंगर जागृति
4 साल की सिंगर जागृति

4 साल की सिंगर जागृति

गोपालगंज: आस्था का महापर्व छठ पूजा 2023 को लेकर चारो ओर छठी मईया का गीत गूंज रहा है. बिहार के गोपालगंज की एक 4 साल की बच्ची ने छठ गीत गाया है, जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध (Girl sang Chhath song in Gopalganj) हो रहे हैं. 4 साल की जागृति मूल रूप से गोपालगंज के सिधवलिया प्रखंड के सलेहपुर गांव की निवासी है. शहर के अधिवक्ता नगर मुहल्ले में अपने माता-पिता के साथ रह रही है.

2 साल से हारमोनियम बजाना सीख रही है जागृतिः जागृति के पिता रॉबिन ने बताया कि वह 2 साल की उम्र से ही हारमोनियम बजाना सीख रही है. जागृति ने ईटीवी भारत के साथ छठ गीत गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. कोमल हाथों से हरमोनियम बजा कर बेहद ही मधुर आवाज में छठ पूजा का गीत गाया. इस दौरान कई छठ गीत गुनगुनायी.

हारमोनियम बजाती 4 साल की जागृति

कई छठ गीत गाएः जागृति ने कई छठ पूजा के पारंपरिक गीत गाया. जागृति द्वारा पारंपरिक गीत 'कांच ही बांस के बहंगिया, पहिले पहिले हम कायिनी छठ मईया व्रत तोहार, करिहा छामा छठी मईया भूल चूक गलती हमार' जैसे लोकप्रिय गीतों को भी अपनी सुरीली आवाज में सुनाया.

संगीत शिक्षक हैं पिताः जागृति के पिता रॉबिन संगीत शिक्षक के रूप में एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं और मां गृहणी है. जागृति के पिता रॉबिन ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जब बच्चो को ऑन लाइन क्लास ले रहा था, तब जागृति दो वर्ष की थी. उस समय खड़ा होकर गाना सुनती और खुद से गुनगुनाती रहती. जागृति की इस प्रतिभा को देखकर पिता ने उसे प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया. एक बार कोई चीज बताने पर दोबारा उसे बताने की जरूरत नहीं पड़ती है.

"जब लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास ले रहे थे, उस वक्त यह काफी छोटी थी. मुझे देखकर गाना गुनगुनाती रहती थी. इसी को देखते हुए मैंने इसे हारमोनियम बजाना और गीत गाना सिखाया. धीरे-धीरे संगीत की ओर बढ़ रही है." -रॉबिन, जागृति के पिता

4 साल की सिंगर जागृति
4 साल की सिंगर जागृति

सिंगर बनने की चाहतः जिस तरह मधुर आवाज में गीत गाती है, उसी तरह बात भी करती है. ईटीवी भारत से बातचीत में जागृति ने बताया कि उसे गीत गाना काफी पसंद है. अपने छोटे छोटे हाथों से हारमोनिम भी बजाती है. उसने बताया कि उसके पापा ने यह सिखाने का काम किया है. जागृति के पिता ने बताया कि आगे चलकर जागृति को सिंगर बनने की चाहत है. इसके लिए वे आगे प्रशिक्षण देंगे.

लोकप्रिय हुए लोक गायिका हनी के गाए छठ गीत, सुनिए चार दिनों के छठ महापर्व का पूरा विधान

छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू

जोड़े-जोड़े फलवा, सुरुज देव घटवा पे तीवई चढ़ावेले, आरा में स्कूली बच्चों ने गाया छठ गीत

Last Updated :Nov 18, 2023, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.