ETV Bharat / state

छठी मईया के गीत से गूंजा बिहार, भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी की सुरीली आवाज का छाया जादू

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 18, 2023, 6:33 AM IST

Kalpana Patwari Chhath Song: बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है और इसमें गायकों की गायकी चार चांद लगा रही है. छठी मईया को प्रसन्न करने के लिए घर-घर गीत गाए जा रहे हैं तो भोजपुरी सिंगर भी मां के लिए एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. पटना में भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी ने छठ की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए छठ की गीत गाकर समां बांध दिया.

भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी
भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी

भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी के छठ गीत

पटना: गाय के गोबरा से अंगना लिपवानी, कोशिया भरवनी दुआर हो, चौमुख कलशा में दीअवा जरअनी छठी माई अईहे हमार हो.. कुछ इसी तरह के गीतों से बिहार गुलजार है और छठ की छटा हर तरफ देखने को मिल रही है. पटना में सुरों की मलिका कल्पना पटवारी ने ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए कई छठ गीत गाए और सभी को छठ की बधाई दी.

कल्पना पटवारी ने गाया छठी मईया के गीत : कल्पना पटवारी ने कहा कि छठ महापर्व की धूम आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. बिहार यूपी के लोग बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ छठ महापर्व को करते हैं और इस मौके पर मैं पटना आई हूं. यह मेरा सौभाग्य है. मैं ईटीवी भारत के माध्यम से सभी छठ व्रत करने वाले लोगों को बहुत-बहुत शुभकामना और धन्यवाद देता हूं.

"छठ महापर्व करने से एक ऐसा अनुभूति प्राप्त होता है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. मैंने भी एक बार छठ महापर्व किया है. उसके बाद मैं नहीं कर पाई लेकिन छठ महापर्व करने से मुझे वह तमाम खुशियां मिली जिसे मैं बता नहीं सकती."- कल्पना पटवारी, भोजपुरी सिंगर

कल्पना की सुरीली आवाज सुन हो जाएंगे मंत्रमुग्ध: कल्पना पटवारी ने कहा कि छठ महापर्व में सूर्य देवता की पूजा की जाती है और मैं समझती हूं कि सूर्य देवता एक मूर्त के रूप में है, जो दिखाई देते हैं एनर्जी देते हैं. बिहार और पूर्वांचल में सूर्य उपासना पर्व को खास बनाता है. उन्होंने कहा कि मैं भोजपुरी गायक हूं और छठ महापर्व के मौके पर मैं छठ गीत नहीं गाउ तो फीका रहेगा.

इस गाने से मिली थी पहचान: 'नेवता छठ माई के ले ल ए बिलाई मौसी संघे बोलवले अइह.' लोक गायिका कल्पना पटवारी ने कहा कि यह गीत 2003-2004 में गाकर हमने एंट्री की थी. उन्होंने कहा कि छठी मैईया की मौसी बिलाई को कहा जाता है इसलिए यह गाना जब मैं गाई थी तो काफी धूम मचाया था. काफी लोगों के द्वारा पसंद किया गया और आज भी यह गाना गली मोहल्लों में बजता है.

'विनय बिहारी के लिखे गीत ज्यादा गाती हूं': कल्पना पटवारी ने कहा कि छठ महापर्व में प्रसाद बनाने से लेकर कोसी भराई तक के अलग-अलग गीत है, जो हमने गया है. मेरे गीत के बदौलत ही लोग मुझे जानते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा में विनय बिहारी के द्वारा लिखे हुए गीत को गायी हूं.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

कौन हैं कल्पना पटवारी?: बता दें कि कल्पना पटवारी मुख्य रूप से असम की रहने वाली हैं. कल्पना इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं. उन्होंने लोक गीत से प्रसिद्धि हासिल की. भोजपुरी सिनेमा जगत का कल्पना पटवारी बहुत बड़ा चेहरा हैं. महज चार साल की आयु से ही सार्वजनिक रूप से कार्यक्रम करना उन्होंने शुरू किया था.

पढ़ें- नहाय खाय को लेकर गंगा घाटों पर छठव्रतियों की भीड़, स्नान के बाद की गई भगवान भास्कर की पूजा

आज से नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत, जानें कैसे करें छठी मईया को खुश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.