ETV Bharat / state

'मंदिर केयर टेकर हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का रंग दे रही है पुलिस' बीजेपी ने प्रेमिका की चाची का वीडियो शेयर कर लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2023, 10:53 PM IST

गोपालगंज में मंदिर के केयर टेकर हत्याकांड
गोपालगंज में मंदिर के केयर टेकर हत्याकांड

Temple Caretaker Massacre In Gopalganj: गोपालगंज में मंदिर के केयर टेकर हत्याकांड में सियासत तेज हो गई है. बीजेपी के पूर्व मंत्री ने पुलिस प्रशासन पर मनोज साह की हत्या में प्रेम प्रसंग का रंग देकर गलत लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है. मृतक केयर टेकर के आरोपी पूर्व प्रेमिका की चाची का हाथ जोड़ कर रोते हुए का वीडियो शेयर किया है. पढ़ें पूरी खबर

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शिव मंदिर के केयर टेकर मनोज साह की हत्या मामले में सियासत तेज हो गयी है. वहीं भाजपा के पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश सिंह ने पुलिस प्रशासन पर मनोज साह की हत्या में प्रेम प्रसंग का रंग देकर गलत लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है. पुलिस प्रशासन इस केस को रफा दफा कर रही है. उन्होंने कहा कि जब 10 दिसंबर को मनोज साह लापता हुए और 15 दिसम्बर को मनोज साह का शव मिला तो पांच दिन पुलिस क्या कर रही थी. अगर पुलिस उसी समय एक्टिव हुई रहती तो आज मनोज साह जिंदा होते.

गोपालगंज में पूर्व प्रेमिका की चाची का वीडियो किया शेयर: पूर्व पर्यटन मंत्री ने गोपालगंज के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मनोज साह शिव मंदिर में पूजा पाठ करते थे और कई यज्ञ भी कराए हैं. जिसको लेकर बगल के कुछ लोगों को आपत्ति थी. उन्ही लोगों के द्वारा हत्या की गई है. उन्होंने मृतक केयर टेकर के आरोपी पूर्व प्रेमिका की चाची का हाथ जोड़ कर रोते हुए का वीडियो शेयर किया है. जिसमें पुलिस के दबाव में आकर उसने झूठा बयान दिया था.

पुलिस टार्चर कर बयान लिया: वीडियो में प्रेमिका की चाची ने बताया है कि पुलिस के द्वारा टार्चर करती थी. सभी लोगों को टार्चर कर मारपीट कर के बोलवाया गया है. पुलिस पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी जा रही थी. जिससे वह झूठा बयान दिया था. लड़की को गाड़ी में मारते थे. पुलिस के प्रेसर में आकर के लड़की ने खुद पर सारा इल्जाम लेकर बताई है कि मैंने ही उसकी हत्या की है. चाकू घोप कर, जीभ काटा और आंख निकाला है. हम लोग उसको बेटा मानते थे.

"मनोज साह शिव मंदिर में पूजा पाठ करते थे और कई यज्ञ भी कराए हैं. जिसको लेकर बगल के कुछ लोगों को आपत्ति थी. उन्ही लोगों के द्वारा हत्या की गई है. 10 दिसंबर को मनोज साह लापता हुए और 15 दिसम्बर को मनोज साह का शव मिला तो पांच दिन पुलिस क्या कर रही थी. अगर पुलिस उसी समय एक्टिव हुई रहती तो आज मनोज साह जिंदा होते." -राम प्रवेश राय, पूर्व मंत्री सह एमएलए, भाजपा

पुलिस दोषियों के खिलाफ करे कार्रवाई: वहीं भाजपा के विधानपार्षद राजीव सिंह उर्फ गप्पू सिंह ने कहा कि मृतक के भाई अशोक साह ने मांझा थाना में जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. उसमे एक भी आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं कर पाई. बल्कि प्रेम प्रसंग का आरोप लगाकर पीड़ित के परिवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जितना दोषी पुलिस है उतना ही दोषी मांझा के आंचल पदाधिकारी हैं. क्योंकि राजपूत समाज ने तय कट्ठा जमीन मंदिर में दान दिया था और दूसरे समुदाय के लोग अतिक्रमण किये है. उन्हीं लोगों ने हत्या का अंजाम दिया है. पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे, अन्यथा भाजपा चुप बैठने वाली नहीं है. इसके लिए भाजपा उग्र प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें :

गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में युवती समेत हिरासत में 3 आरोपी, हत्या कर निकाली थीं आंखे, काटी थी जीभ

'शादीशुदा प्रेमिका को अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करता था 'पुजारी', प्रेम प्रसंग में हुई हत्या' : DIG

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.