ETV Bharat / state

Gopalganj News: ट्रैक्टर पर मकान बनाने के मटेरियल के अंदर छुपा कर रखे देसी शराब बरामद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 7:30 PM IST

गोपालगंज में शराब बरामद
गोपालगंज में शराब बरामद

गोपालगंज में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. शराब तस्कर भी नए-नए तरीके इजाद कर धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं. बुधवार को गम्हरिया गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे मकान मटेरियल के अंदर छुपाकर रखे गए देसी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बरामद किया है. तस्कर मौके से फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में शराब की खेप बरामद की गई है. लाख प्रयास के बाद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज बुधवार को जादोपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे मकान मटेरियल के अंदर छुपा कर रखे गए देसी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. पुलिस ने शराब और ट्रैक्टर जब्त कर लिया. हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Liquor Ban In Bihar : पटना में 2000 लीटर विदेशी शराब बरामद, तस्करों की तलाश में छापेमारी

गोपालगंज में शराब बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गमहरिया गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान के बाहर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी है.जिसमे शराब छुपाया गया है. प्राप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर गिट्टी सीमेंट समेत कई मकान मटेरियल रखा हुआ है. जिसे देखने से शराब के बारे कुछ पता नहीं चल सका. लेकिन गहनता से जब जांच की गई तो 1350 लीटर देसी शराब बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने बरामद शराब और ट्रैक्टर को जब्त कार्रवाई शुरू कर दी है.

"गमहरिया गांव में ट्रैक्टर लदे मकान मटेरियल के अंदर छुपाकर रखे 1350 लीटर देसी शराब की खेप बरामद की गई है. ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है. फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. बहरहाल तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है." -सुनील कुमार, जादोपुर थानाध्यक्ष

ट्रैक्टर मालिक की पहचान करने में जुटी पुलिस: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए लगभग 7 साल का वक्त गुजर गया, फिर भी शराब के धंधेबाज खेल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस कार्रवाई करती रहती है. ट्रैक्टर पर लदे मकान मटेरियल के अंदर छिपाकर रखे गए 1350 लीटर देसी शराब की खेप को पुलिस ने बरामद की है. ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है. फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.