गया में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, लूट समेत कई मामलों में थी तलाश

author img

By

Published : May 10, 2022, 10:38 AM IST

गया में लुटेरा गिरोह

गया में कुख्यात अपराधी उपेंद्र पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह एक बड़े गिरोह का सदस्य था. गिरफ्तार अपराधी कुर्थियां टांंड़कहां का रहने वाला है. औरंगाबाद, सासाराम, रोहतास के अलावा गया जिले में चोरी के मामले में उसकी संलिप्तता रही है. पढ़ें पूरी खबर...

गया: बिहार के गया जिले में एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार (Criminal Arrested In Gaya) किया गया है. यह गिरफ्तारी जिले के गुरुआ थाना की पुलिस ने लूट और चोरी के मामले में की है. इस अपराधी के बारे में बताया जाता है कि वह अपराधियों के एक बड़े गिरोह का सदस्य था. इसकी पूरी टीम बड़े ही शातिराना तरीके से घटनाओं को अंजाम देती थी. बताया जाता है कि यह अपराधी किसी भी घर या दुकान में लूट या चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर देता था.

ये भी पढ़ें: कूरियर कंपनी में चोरी की वारदात CCTV में कैद, ढाई लाख नकद समेत कई कीमती सामानों की चोरी

जिले के गुरुआ थाना के दो गांव में कुछ ही समय पहले चोरी की घटना हुई थी. इसी दोनों गांव बारा एवं फुलसाकर गांव में चोरी की घटना हुई थी. एक ही रात हुई चोरी की घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया था. चोरी की घटना के बाद गुरुआ थाना की पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. इस मामले के छानबीन में पुलिस जुट गई थी. इस पूरे मामले को पुलिस ने अपने टेक्निकल सेल की मदद से जांच की. इस दौरान शातिर अपराधी को चिह्नित किया गया.

कुर्थियां टांंड़कहां का रहने वाला है अपराधी: पुलिस की तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने उक्त अपराधी की पहचान कुर्थिया टांंडड़ गांव के रहने वाले उपेंद्र पासवान के रूप में की है. इसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की है. उसके बाद पुलिस ने हर तरफ से अपनी टीम की मदद से उस अपराधी को दबोच लिया है. इस शातिर अपराधी के पास से कुछ नकद राशि के साथ मोबाइल बरामद हुआ है. इस अपराधी ने स्वीकार किया है कि उसने चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. हालिया दिनों में हुई दोनों घटनाओं में भी वह संलिप्त था.


ये भी पढ़ें: Kishanganj News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर कर दी पिटाई



मंगेश्वर चौधरी अंतर जिला अपराधी गिरोह का सदस्य: इस संबंध में शेरघाटी डीएसपी प्रवेंद्र कुमार भारती ने बताया कि उपेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया है. इस अपराधी के द्वारा दूसरे कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गया के अलावा अन्य जिलों में भी इसके खिलाफ चोरी करने का मामला दर्ज है. जानकारी यह भी मिल रही है कि औरंगाबाद, सासाराम, रोहतास के अलावा गया जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना में इसने अपना संलिप्तता स्वीकार कर लिया है. इसके द्वारा पुलिस ने यह भी जाना कि यह मंगेश्वर चौधरी चोर गिरोह का शातिर सदस्य है. जो बिहार के कई जिलों में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है.

मोबाइल ऑफ कर देता था, घंटों नहीं करता था ऑन: डीएसपी ने बताया कि अपराधी उपेंद्र पासवान से पूछताछ पुलिस द्वारा की गई. उसने मंगेश्वर चौधरी नामक लुटेरा गिरोह का सदस्य होने की बात भी स्वीकार की है. पुलिस को उसने बताया कि कहीं भी चोरी करने जाने से पहले वह एक घंटे पहले और उस रात को मोबाइल को वह बंद रखता था. उसने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े जाने के कारण मोबाइल को ऑफ रखते हैं. मोबाइल बंद रखने का मूल उद्देश्य था कि कुछ घंटे पहले या उसके बाद मोबाइल का लोकेशन की जानकारी न मिल पाये.


अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस: वहीं गुरुआ (Gurua Police Station) थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इसके द्वारा पहले के सारे मामलों पर जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के लिए छापेमारी जारी है. फिलहाल पूछताछ में इसने आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चोरी करने की बात स्वीकार की है. सभी थाना से कांड संख्या के साथ अपराध की प्रकृति का पता लगाकर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस कुख्यात अपराधी को जेल भेजा गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.