Kishanganj News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर कर दी पिटाई

Kishanganj News: मोबाइल चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोचा, खंभे से बांधकर कर दी पिटाई
किशनगंज में चोरी की वारदात (Theft Incident in kishanganj) लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के डे मार्केट का है, जहां एक मोबाइल चोर को लोगों ने चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
किशनगंज: बिहार के किशनगंज में मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़ लिया और बिजली के खंभे में बांध दिया. इस दौरान लोगों से चोर की पिटाई (Mobile Thief Beaten up in Kishanganj) कर दी. घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के डे मार्केट की है. बताया जाता है कि आरोपी कुछ महीने पहले मिठाई की दुकान के स्टाफ का मोबाइल लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद आज फिर वो कुछ चोरी करने की फिराक में था. लेकिन, सीसीटीवी कैमरे की वजह से वो चोरी करने में सफल नहीं हो पाया
वहीं, मिठाई की दुकान के कर्मचारियों ने आरोपी चोर को दबोच लिया. जिसके बाद लोगों ने उसे बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी हल्की फुल्की पिटाई कर दी. वहीं, चोर ने यह स्वीकार किया कि वो नशे की वजह से चोरी करता है. यही नहीं उसने बताया कि वो दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है और वो शराब पीने की वजह से जेल गया था. वहीं, उसने मोबाइल वापस करने की बात कही, जिसके बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया.
पीड़ित शिवा दास ने बताया कि ''मेरा मोबाइल ये चोरी करके ले गया था. हमारा पूरा स्टाफ इस पर नजर रखे हुआ था, कि जब भी ये मिलेगा इसे पकड़ेंगे, फिर आज ये चोरी के फिराक में फिर आया था. फिर ये कैमरे में हाथ दे रहा था, जैसे ही ये भागने वाला था हमने इसको पकड़ लिया. ये हमेशा आसे ही चोरी करता है.''
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: बाइक चोर को लोगों ने खदेड़ा, भीड़ ने की जमकर पिटाई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
