ETV Bharat / state

मोतिहारी में वार्ड सदस्यों ने MLC चुनाव में उतारा प्रत्याशी, तीन दिग्गजों से होगा मुकाबला

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:29 AM IST

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में स्थानीय प्राधिकार का चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहा है. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर तीन दिग्गजों के नोमिनेशन करने के बाद वार्ड सदस्य महासंघ ने मोतिहारी में उदय जायसवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने मंगलवार को डीएम ऑफिस में नामांकन किया है. पढ़िए पूरी खबर...

विधान परिषद चुनाव में वार्ड सदस्य महासंघ ने उतारा अपना प्रत्याशी
विधान परिषद चुनाव में वार्ड सदस्य महासंघ ने उतारा अपना प्रत्याशी

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में स्थानीय प्राधिकार का चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. जिला में विधान परिषद के चुनाव (Bihar Legislative Council Election) को लेकर नामांकन कर चुके तीन दिग्गजों के बीच वार्ड सदस्य संघ ने भी ताल ठोकना शुरु कर दिया है. वार्ड सदस्य महासंघ ने जिलाध्यक्ष उदय जायसवाल को विधान परिषद चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. उदय जायसवाल ने चुनाव को लेकर मंगलवार को डीएम कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के (Uday Jaiswal Filled Nomination For MLC Election) समक्ष नामांकन किया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव- 'MLC चुनाव में सभी सीटों पर होगा RJD का कब्जा'

वार्ड सदस्यों की आवाज सदन में कोई नहीं उठाता: वहीं, नामांकन के बाद आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी प्रत्याशी उदय जायसवाल ने बताया कि बिहार में 5 हजार 400 वार्ड सदस्य हैं. जिनकी आवाज को सदन में कोई भी प्रतिनिधि नहीं उठाता है, इसलिए वार्ड सदस्यों के सामूहिक निर्णय पर मैंने विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि सभी वार्ड सदस्य एकजुट हैं और वार्ड सदस्यों का वोट सबसे अधिक है इसलिए मेरी जीत सुनिश्चित है.

बिहार वार्ड महासंघ ने MLC के 7 सीट पर उतारा प्रत्याशी: बता दें कि प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ ने अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए सात सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. वार्ड महासंघ ने मुंगेर, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण और रोहतास में अपना प्रत्याशी खड़ा किया है. पूर्वी चंपारण जिले में निवर्तमान विधान परिषद सदस्य और बीजेपी समर्थित उम्मीदवार बबलू गुप्ता, पूर्व विधायक और आरजेडी समर्थित उम्मीदवार बबलू देव और पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह ने भी विप चुनाव में नामांकन किया है. इन दिग्गजों को टक्कर देने के लिए वार्ड संघ के तरफ से उदय जायसवाल ने नामांकन कर चुनावी मुकाबला को दिलचस्प बनाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें- VIP पार्टी ने MLC चुनाव को लेकर BJP-JDU के खिलाफ जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.