ETV Bharat / state

मोतिहारी ज्वेलरी शॉप लूटकांड: दो लुटेरे गिरफ्तार, 14.60 लाख कैश और हथियार बरामद

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:25 PM IST

मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र (East Champaran Crime news) में हुए करोड़ों की ज्वेलरी लूटकांड में शामिल एक अपराधी और लूटे गए ज्वेलरी को खरीदने वाले स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से लूटा गया एक किलो चांदी और लगभग साढ़े चौदह लाख रुपया बरामद किया गया. पढ़ें पूरी खबर-

East Champaran Crime news
East Champaran Crime news

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना क्षेत्र में हुए करोड़ों की ज्वेलरी लूटकांड में शामिल (Motihari jewelry robbery arrested) एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लूटे गए ज्वेलरी को खरीदने वाले स्वर्णकार को भी पुलिस ने दबोच लिया है. पुलिस ने बदमाश के पास से लूटा गया एक किलो चांदी और लगभग साढ़े चौदह लाख रुपये कैश बरामद किये हैं. गिरफ्तार बदमाश गोपालगंज जिले का रहने वाला है जिसका नाम सुबोध राय बताया जा रहा है. जबकि स्वर्णकार गोपालगंज के बैकुंठपुर का रहने वाला विवेक कुमार है. दोनों को दिल्ली क्राइम ब्रांच के सहयोग से दिल्ली के खोह इलाके गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ज्वेलर्स दुकान में करोड़ों की लूट, स्वर्ण व्यवसायी भाईयों को मारी गोली

14.60 लाख कैश बरामद:डीएसपी चकिया संजय कुमार ने बताया कि देवी प्रसाद ज्वेलर्स के दुकान में हुई लूटकांड में शामिल एक अपराधी सुबोध राय और एक स्वर्णकार को गिरफ्तार किया है. सुबोध राय की निशानदेही पर कोयला बेलवा के रहने वाले कुंदन कुमार के घर से लूटा गया एक किलो चांदी, लूटे गए ज्वेलरी को बेचने पर मिले 14 लाख 60 हजार रुपया, एक पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, आधा किलो चरस और एक मोबाइल बरामद हुआ है. रुपया को प्लास्टिक में लपेटकर गोबर के ढेर में छिपाकर रखा गया था.

'हम लोगों ने देवी प्रसाद स्वर्णकार की दुकान से लूट के मामले में दो आरोपियों को पकड़े हैं. बदमाशों से लूट के 14.60 लाख रुपए बरामद हुए हैं. ये रकम सोना बेचकर सुबोध को मिला था. जो स्वर्णकार लूट का सोना खरीदता था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों के पास से 1 किलो चांदी जो देवी प्रसाद मार्का ही मिली है.' -संजय कुमार, डीएसपी

25 मई को हुई थी लूट : बता दें कि कुंदन ने लाइनर का काम किया था. लेकिन छापेमारी के दौरान वह फरार हो गया. विवेक कुमार ने बदमाशों से लूटे गए ज्वेलरी को खरीदा था. बतादें कि विगत 25 मई को संध्या समय कार और बाइक से आए हथियार बंद अपराधियों ने चकिया स्थित देवी प्रसाद ज्वेलर्स की शॉप में जमकर लूटपाट मचाई थी. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दुकान पर बैठे दुकानदार के दो पुत्रों सुधीर सर्राफ और पवन सर्राफ को गोली मार दी थी. जिनका इलाज होने के बाद दोनों भाई घर पर डिस्चार्ज होकर पहुंच गए हैं.

7 किलो सोना लूटकर ले गए थे बदमाश: अपराधियों ने दुकान से 7 किलो सोना और 50 किलो चांदी समेत गल्ले में रखे रुपया लूट लिया था. जिस संबंध में चकिया थाना में आवेदन देते हुए लगभग 2 करोड़ 70 लाख के ज्वेलरी समेत नगद लूट की जानकारी दी गई थी. घटना को लेकर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने एसआईटी का गठन किया था. वैज्ञानिक तरीके से जांच के दौरान पुलिस को हल्की लीड मिली. उसके बाद पुलिस ने विगत 30 मई को चार अपराधियों को लूट के कुछ ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया था. उसके बाद एक बदमाश समेत लूटे गए सोने को खरीदने वाले स्वर्णकार को गिरफ्तार किया.


करोड़ों रुपये की हुई थी लूटः पिछले महीने 25 मई को सीसीटीवी फुटेज में अपराधी बोरा में ज्वेलरी का डब्बा रखते हुए दिख रहे थे. दुकान का गल्ला समेत दुकान के कई शो केस को मुश्किल से पांच मिनट में अपराधियों ने खाली कर बोरे में भर लिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए. चोरी गए आभूषणों का आकलन कर पाना मुश्किल है. लेकिन अनुमान है कि लुटेरों ने करोड़ों की ज्वेलरी लूटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है.

8 की संख्या में आए थे अपराधीः बताया जाता है कि हथियारबंद अपराधी 8 की संख्या में आए थे. जिन्होंने दुकान पर बैठे दो भाईयों को गोली मार दी. जख्मी स्वर्ण व्यवसायी पवन सर्राफ और सुधीर सर्राफ को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. पवन के बांह में गोली लगी है, वहीं सुधीर सर्राफ के पेट में गोली लगी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से पांच खोखा बरामद किया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.