ETV Bharat / state

Motihari News: छापेमारी के दौरान भगदड़ में शख्स की मौत, परिजनों का आरोप- 'पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला'

author img

By

Published : May 21, 2023, 7:04 AM IST

मोतिहारी में भगदड़ में शख्स की मौत
मोतिहारी में भगदड़ में शख्स की मौत

मोतिहारी में छापेमारी के दौरान एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस इलाके में जुए के अड्डे पर छापेमारी करने गई थी, उसी दौरान वहां भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में उसकी मौत हो गई. उधर, मृतक के परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है.

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी स्थित रक्सौल अनुमंडल में नकरदेई थाना क्षेत्र में एक शख्स की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. परिजनों के अलावा ग्रामीण पुलिस की पिटाई से शख्स की मौत होने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान भागने के क्रम में गिरने से शख्स की मौत हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को पीछे हटना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, आदापुर थानाध्यक्ष राजीव नयन प्रसाद, रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. इस मामले में एसपी ने एक एएसआई को लाइन क्लोज कर दिया है.

पढ़ें-मोतिहारी में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

जुए के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी: बताया जा रहा है कि सीमावर्ती क्षेत्र में जुआ के संचालित होने वाले अड्डों पर कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. जिसकी जानकारी मिलने पर नकरदेई पुलिस ने छापेमारी की और इसी दौरान जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. भागने के क्रम में भरत साह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. जबकि परिजनों के अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि जिस दौरान पुलिस ने छापेमारी की भरत साह अपने खेत की तरफ घूम रहा था. जिसकी पकड़ कर पुलिस ने पिटाई कर दी जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को उठाकर रक्सौल थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर जाने वाले रास्ते में रख दिया और एक बाइक छोड़कर वो भाग गए.

ग्रामीणों में आक्रोश: इधर ग्रामीणों को भरत साह की मौत की जानकारी मिली तो वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस पीछे हट गई. स्थानीय थाना ने वरीय पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद रक्सौल डीएसपी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा, बाद में काफी समझाने बुझाने के पर ग्रामीण शांत हुए. उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एएसआई को लाइन क्लोज: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के शरीर पर पिटाई का कोई निशान नहीं है और मृतक के साथ मारपीट की पुष्टि भी नहीं हो रही है. भागने के क्रम में वह गिर गया और वजन ज्यादा होने के कारण हर्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है. मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा ताकि सच्चाई सामने आ सके. साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक एएसआई को लाइन क्लोज किया गया है.

"मृतक के शरीर पर पिटाई का कोई निशान नहीं है और मृतक के साथ मारपीट की पुष्टि भी नहीं हो रही है. भागने के क्रम में वह गिर गया और वजन ज्यादा होने के कारण हर्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है. मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया जाएगा ताकि सच्चाई सामने आ सके."-कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.