ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण में मौसम ने ली करवट, मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:41 PM IST

पूर्वी चंपारण में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट लिया और मेघ गर्जना के साथ भारी ओला ओलावृष्टि हुई. इससे गेहूं की फसलों के क्षति होने की संभावना है और किसान चिंतित हैं.

Heavy Hailstorm with Thunder in East Champaran
पूर्वी चंपारण में मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि

पूर्वी चंपारण (बगहा): बिहार के पूर्वी चंपारण में मौसम ने अचानक करवट बदली (Weather suddenly changed in East Champaran) और यहां इंडो-नेपाल सीमा के आसपास के इलाके में मेघ गर्जना के साथ भारी ओलावृष्टि (Heavy Hailstorm in East Champaran) हुई. मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की नींद उड़ा दी. सुबह में धूप खिली हुई थी, लेकिन अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे और तेज हवाएं भी चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- ऐसा मौसम नहीं देखा: बिहार में तपती गर्मी में स्मॉग, पारा 40 डिग्री के पार

मेघ गर्जना के साथ ओले पड़े: बता दें कि पूरे प्रदेश में गर्मी से लोग बेहाल हैं और अप्रैल की शुरुआत में ही कई जगहों पर तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, रविवार की शाम पूर्वी चंपारण में मौसम ने अचानक करवट लिया और मेघ गर्जना के साथ ओले भी पड़े. इस मौसम में ओले पड़ने से गेहूं की फसल और आम के फलों को काफी नुकसान (Crop damage due to hailstorm in Bagaha) होने की संभावना है. जिससे किसान काफी चिंतित हैं.

मौसम विभाग ने मेघ गर्जन के वर्षा की संभावना जतायी: वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वी चंपारण, गोपालगंज के कुछ भागों में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ हल्के मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना जतायी है. इसके साथ ही इन जिलों में कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा या उससे तेज हवा चलने और वज्रपात की संभावना जतायी है. वहीं, मौसम विभाग ने लोगों सतर्क रहने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- अजब गजब बिहार ! यहां गर्मियों में सर्दियों का एहसास... सुबह घना कोहरा और दोपहर में हाई है पारा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.